ETV Bharat / city

सीजन आने से पहले पटरी पर लौटेगा पर्यटन व्यवसाय, घटाया जाएगा 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया: मंत्री विश्वेंद्र सिंह

कोरोना संक्रमण चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. पर्यटन समेत तमाम व्यवसाय संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बाद पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया भी घटाने जा रहा है. वहीं, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उम्मीद जताई है कि, पर्यटन सीजन आने से पहले पूरा पर्यटन व्यवसाय पटरी पर होगा.

author img

By

Published : May 8, 2020, 3:53 PM IST

भरतपुर न्यूज, vishvendra singh's latest announcement, bharatpur news, rajasthan tourism department, राजस्थान पर्यटन विभाग
घटाया जाएगा शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया

भरतपुर. कोरोना संक्रमण चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. पर्यटन समेत तमाम व्यवसाय संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बाद पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग जल्द ही शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया भी घटाने जा रहा है.

घटाया जाएगा शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि, लॉकडाउन के बाद प्रदेश में पर्यटन फिर से पटरी पर लौटेगा. इसके लिए विभाग ने रिवाइवल प्लान भी तैयार कर लिया है. इसी के तहत सोमवार को प्रदेश के पर्यटन के विशेषज्ञ, स्टेकहोल्डर, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल मालिक और अन्य लोगों की जयपुर में बैठक आयोजित होगी. बैठक में देसी पर्यटकों को लुभाने की योजनाओं आदि पर चर्चा की जाएगी. पर्यटन सीजन आने से पहले पूरा पर्यटन व्यवसाय पटरी पर होगा.

पढ़ेंः जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के चलते अगले सीजन में भी विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद ना के बराबर है. ऐसे में देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए विभाग ने शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का किराया कम करने की योजना बनाई है. शाही ट्रेन में यात्रा करने वाले देसी पर्यटकों को डिस्काउंट दिया जाएगा. शाही ट्रेन ने बीते टूरिस्ट सीजन में विभाग को 4 करोड़ 70 लाख रुपए का मुनाफा दिया था.

गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते सभी व्यवसाय ठप पड़े हैं. प्रदेश में संक्रमण के चलते पर्यटन और इससे जुड़े होटल और अन्य व्यवसाय भी नुकसान झेल रहे हैं. ऐसे में विभाग की ओर से आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए बनाई जा रही योजनाएं पर्यटन व्यवसायियों के लिए संजीवनी बन सकती हैं.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. पर्यटन समेत तमाम व्यवसाय संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बाद पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग जल्द ही शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया भी घटाने जा रहा है.

घटाया जाएगा शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' का किराया

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि, लॉकडाउन के बाद प्रदेश में पर्यटन फिर से पटरी पर लौटेगा. इसके लिए विभाग ने रिवाइवल प्लान भी तैयार कर लिया है. इसी के तहत सोमवार को प्रदेश के पर्यटन के विशेषज्ञ, स्टेकहोल्डर, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल मालिक और अन्य लोगों की जयपुर में बैठक आयोजित होगी. बैठक में देसी पर्यटकों को लुभाने की योजनाओं आदि पर चर्चा की जाएगी. पर्यटन सीजन आने से पहले पूरा पर्यटन व्यवसाय पटरी पर होगा.

पढ़ेंः जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के चलते अगले सीजन में भी विदेशी सैलानियों के आने की उम्मीद ना के बराबर है. ऐसे में देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए विभाग ने शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का किराया कम करने की योजना बनाई है. शाही ट्रेन में यात्रा करने वाले देसी पर्यटकों को डिस्काउंट दिया जाएगा. शाही ट्रेन ने बीते टूरिस्ट सीजन में विभाग को 4 करोड़ 70 लाख रुपए का मुनाफा दिया था.

गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते सभी व्यवसाय ठप पड़े हैं. प्रदेश में संक्रमण के चलते पर्यटन और इससे जुड़े होटल और अन्य व्यवसाय भी नुकसान झेल रहे हैं. ऐसे में विभाग की ओर से आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए बनाई जा रही योजनाएं पर्यटन व्यवसायियों के लिए संजीवनी बन सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.