भरतपुर. शहर के सहयोग नगर क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का (online fraud in bharatpur) मामला सामने आया है जहां यूट्यूब पर स्क्रीन शेयरिंग के दौरान, एक ओटीपी मैसेज आने के बाद शातिर ठग ने व्यक्ति का एप्लीकेशन हैक कर उसके खाते से 45,747 रुपए पार कर दिए.
इस घटना के बाद सहयोग नगर निवासी पीड़ित संजय गर्ग ने मथुरा गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. दरअसल 20 मार्च को रात 9.20 बजे पीड़ित अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव था, इस दौरान पीड़ित ने अपनी मोबाइल स्क्रीन शेयर कर दी, जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया. पीड़ित उस समय लाइव था, जिसकी वजह से आरोपी ने उसका ओटीपी पढ़ कर एप्लीकेशन हैक कर लिया. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एप्लीकेशन हैक होते ही उसकी आईडी से 45,747 रुपए आरोपी ने अपने एप्लीकेशन आईडी में ट्रांसफर कर लिए. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मथुरा गेट पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत (Case registered under IT Act) मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना (bharatpur crime news) की जांच में जुट गई है.