ETV Bharat / city

दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:24 PM IST

भरतपुर में खेल-खेल में तीन बच्चियां वैन के अंदर चली गई और अंदर से विंडो लॉक कर दिये. जिसके बाद दम घुटने से तीनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा कांदौली गांव का है.

rajasthan news,  three girls died of suffocation
भरतपुर में दम घुटने से मौत

भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के कांदौली गांव में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. 3 बालिकाएं खेल-खेल में एक वैन के अंदर चली गई और वैन लॉक हो गयी. जिसके बाद दम घुटने से 3 बालिकाओं की मौत हो गई. बालिकाएं गांव में आयोजित सत्संग में परिजनों के साथ गई थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

पढ़ें: इटावा के रघुनाथपुरा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कांदौली में बुधवार को सत्संग का आयोजन था. सत्संग में भाग लेने के लिए गांव के महिला-पुरुष आए हुए थे. वहीं सत्संग में परिजनों के साथ 3 बालिकाएं भी आई हुई थी. परिजन सत्संग सुन रहे थे और तीनों बालिकाएं खेलने के लिए बाहर आ गई. पास ही में खड़ी एक वैन में तीनों बालिकाएं खेल-खेल में घुस गई. तीनों बालिकाओं ने वैन के अंदर से विंडो लॉक कर दिये. जिसके बाद दम घुटने से तीनों की मौत हो गई.

भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत

हिना, वैष्णवी, और पीहू की उम्र 4 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही तुरंत लोगों ने तीनों बालिकाओं को वैन से बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालिकाओं का अंतिम संस्कार करवाया.

मेरी चिरैया उड़ गई...

तीन बालिकाओं मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बालिकाओं के माता-पिता और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मातम के बीच एक मृतका की मां रो-रो कर बार-बार अपनी बेटी को याद कर कह रही है 'मेरी चिरैया उड़ गई...मेरी नैया को डुबो गई'.

भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के कांदौली गांव में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. 3 बालिकाएं खेल-खेल में एक वैन के अंदर चली गई और वैन लॉक हो गयी. जिसके बाद दम घुटने से 3 बालिकाओं की मौत हो गई. बालिकाएं गांव में आयोजित सत्संग में परिजनों के साथ गई थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

पढ़ें: इटावा के रघुनाथपुरा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कांदौली में बुधवार को सत्संग का आयोजन था. सत्संग में भाग लेने के लिए गांव के महिला-पुरुष आए हुए थे. वहीं सत्संग में परिजनों के साथ 3 बालिकाएं भी आई हुई थी. परिजन सत्संग सुन रहे थे और तीनों बालिकाएं खेलने के लिए बाहर आ गई. पास ही में खड़ी एक वैन में तीनों बालिकाएं खेल-खेल में घुस गई. तीनों बालिकाओं ने वैन के अंदर से विंडो लॉक कर दिये. जिसके बाद दम घुटने से तीनों की मौत हो गई.

भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत

हिना, वैष्णवी, और पीहू की उम्र 4 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही तुरंत लोगों ने तीनों बालिकाओं को वैन से बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालिकाओं का अंतिम संस्कार करवाया.

मेरी चिरैया उड़ गई...

तीन बालिकाओं मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बालिकाओं के माता-पिता और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मातम के बीच एक मृतका की मां रो-रो कर बार-बार अपनी बेटी को याद कर कह रही है 'मेरी चिरैया उड़ गई...मेरी नैया को डुबो गई'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.