भरतपुर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. शहर के बासन गेट इलाके में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. यही नहीं चोरों ने मकान में आराम से मिठाई खाई और बड़ी फुर्सत के साथ पूरे घर पर हाथ साफ किया और घर में खड़ी नई बाइक लेकर फरार हो गए.
अनिल कुमार रविवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. देर रात कुछ चोरों ने अनिल के घर का ताला तोड़ा और करीब 7 लाख का सामान चोरी कर लिया.
पड़ोसी ने देखा टूटा हुआ ताला
सोमवार की सुबह जब पड़ोसी दूध लेने के लिए घर से बाहर निकला तो उसे अनिल के मकान का ताला टूटा हुआ दिखा. पड़ोसी ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था. पड़ोसी ने तुरंत अनिल को चोरी की सूचना दी. जिसके बाद अनिल के परिजन घर पहुंचे और पुलिस को बुलाया.
यह भी पढे़ं : चुनावी रंजिश! राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री के घर और गांव में हमला, लूटपाट भी
अनिल के भाई का कहना है, कि करीब 7 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. हालांकि पुलिस का कहना है, कि मकान मालिक के आने के बाद ही साफ हो पाएगा, कि चोरों ने कौनसा सामान चुराया है और कितने के माल पर हाथ साफ किया है.