ETV Bharat / city

Bharatpur ATM Theft: बेखौफ बदमाश, एटीएम उखाड़ ले उड़े 33 लाख

कामां मेवात क्षेत्र में बदमाशों के कितन हौसले बुलंद हैं शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है (Theives dig out ATM in Bharatpur). गुरुवार देर रात जुरहरा थाना क्षेत्र के एटीएम को ही चोर उखाड़ कर ले गए. एटीएम में गुरुवार को 33 लाख रुपए जमा किए गए थे.

Bharatpur ATM Theft
एटीएम उखाड़ ले उड़े 33 लाख
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:23 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र में चोरों ने जुरहरा थाना क्षेत्र के सहसन तिराहा में लगे एक एटीएम को निशाना बनाया. एटीएम मशीन में गुरुवार को 33 लाख रुपए जमा किए गए थे. जिसके बाद रात को बदमाश गाड़ी में रखकर एटीएम मशीन को भी ले गए. शुक्रवार सुबह राहगीरों ने जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई (Theives dig out ATM in Bharatpur).

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया, कामां डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे (Bharatpur ATM Theft). पुलिस द्वारा एटीएम बूथ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है. जुरहरा थानाधिकारी ने बताया कि प्राइवेट कंपनी इंडिया फर्स्ट का एटीएम सहसन तिराहा पर लगा हुआ था जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए. चोरी का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. क्षेत्र में नाकाबंदी करा कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

डॉग स्क्वायड मौके पर: एटीएम लूट पुलिस के दामन पर गहरा धब्बा है. स्थानीयों के जवाब सवाल के बीच पुलिस अमला गंभीरता से मामले को संभालने में जुट गया है. पूरा अमला मामले की जांच बारीकी से कर रहा है. भरतपुर से डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है जिससे मौके से साक्ष्यों को जुटाया जा सके.

पढ़ें-ATM Loot Case : घटना के बाद अलवर पहुंचे आईजी, कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश...

पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान: एटीएम लूट की घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. जहां एटीएम उखाड़ा गया वो शहर के मुख्य चौराहों में से एक है. यहां पुलिस पेट्रोलिंग के दावे भी किए जाते हैं. स्थानीय लोगों का यही कहना है कि दावों को सच माना जाए तो फिर कैसे ये लूट हुई. सवाल करते हैं कि ये काम सेकंडों का नहीं, मिनटों का नहीं बल्कि घंटों का होगा. लोग कहते हैं कि स्पष्ट है कि पुलिस की ओर से लापरवाही की गई है.

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र में चोरों ने जुरहरा थाना क्षेत्र के सहसन तिराहा में लगे एक एटीएम को निशाना बनाया. एटीएम मशीन में गुरुवार को 33 लाख रुपए जमा किए गए थे. जिसके बाद रात को बदमाश गाड़ी में रखकर एटीएम मशीन को भी ले गए. शुक्रवार सुबह राहगीरों ने जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई (Theives dig out ATM in Bharatpur).

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया, कामां डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे (Bharatpur ATM Theft). पुलिस द्वारा एटीएम बूथ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाया है. जुरहरा थानाधिकारी ने बताया कि प्राइवेट कंपनी इंडिया फर्स्ट का एटीएम सहसन तिराहा पर लगा हुआ था जिसे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए. चोरी का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. क्षेत्र में नाकाबंदी करा कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

डॉग स्क्वायड मौके पर: एटीएम लूट पुलिस के दामन पर गहरा धब्बा है. स्थानीयों के जवाब सवाल के बीच पुलिस अमला गंभीरता से मामले को संभालने में जुट गया है. पूरा अमला मामले की जांच बारीकी से कर रहा है. भरतपुर से डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है जिससे मौके से साक्ष्यों को जुटाया जा सके.

पढ़ें-ATM Loot Case : घटना के बाद अलवर पहुंचे आईजी, कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश...

पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान: एटीएम लूट की घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. जहां एटीएम उखाड़ा गया वो शहर के मुख्य चौराहों में से एक है. यहां पुलिस पेट्रोलिंग के दावे भी किए जाते हैं. स्थानीय लोगों का यही कहना है कि दावों को सच माना जाए तो फिर कैसे ये लूट हुई. सवाल करते हैं कि ये काम सेकंडों का नहीं, मिनटों का नहीं बल्कि घंटों का होगा. लोग कहते हैं कि स्पष्ट है कि पुलिस की ओर से लापरवाही की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.