भरतपुर. तौकते चक्रवाती तूफान को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिलेवासियों से 18, 19 और 20 तारीख को यथासंभव अपने घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही तूफान के दौरान कोई मुख्य मार्ग बाधित न हो, इसके लिए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग का यह अनुमान है कि तौकते चक्रवाती तूफान का भरतपुर जिले में 18, 19 और 20 तारीख को प्रभाव रहेगा. जिससे जिले में आंधी, तूफान और तेज बरसात की संभावना है.
इसे देखते हुए आमजन 18 से 20 तारीख तक अपने घरों में ही रहें. इससे ना केवल हम चक्रवाती तूफान से अपनी सुरक्षा कर पाएंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में भी इससे सहायता मिलेगी. इसलिए समस्त जिलेवासी 18, 19 और 20 तारीख को चक्रवाती तूफान के मद्देनजर यथासंभव अपने घरों से बाहर न निकलें.
पढ़ें- केरल, कर्नाटक, गोवा के बाद 'तौकते' आज गुजरात में मचा सकता है तबाही
साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तूफान को देखते हुए कहीं मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित न हो, इसके लिए जेसीबी की व्यवस्था रखें.