ETV Bharat / city

भरतपुर: 400 किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर फरार आढ़तिया और बेटा गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने वाले आढ़तियों और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

करोड़ों रुपये, फरार आढ़ती और बेटा गिरफ्तार,  भरतपुर पुलिस, 400 farmers and traders , crores of rupees,  absconding agent and son arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 6:50 PM IST

भरतपुर. कुछ माह पूर्व जिले के कुम्हेर क्षेत्र में करीब 400 किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए मंडी आढ़तिया और उसके बेटों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर गुरुवार को सेवर थाने पर किसानों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गुरुवार को कुम्हेर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ माह पूर्व कुम्हेर क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए आढ़तिया और उसके बेटे किसी वकील से कानूनी सलाह लेने के लिए भरतपुर आ रहे हैं. इस दौरान तीनों आरोपियों ओमप्रकाश खंडेलवाल पुत्र पूरणमल, कौशल खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश और प्रदीप खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश के सेवर थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर चाय पीने की सूचना मिली.

पढ़ें-मालाखेड़ा में 30 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर के साथ 27 लाख रुपए कैश बरामद

सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना प्रभारी हवा सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों को पकड़कर पुलिस सेवर थाने लाई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

400 किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए हैं ऐंठे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून की रात को आरोपी अपने परिवार सहित कुम्हेर कस्बा से किसानों की रकम लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी की कुम्हेर मंडी में आढ़त है, जहां क्षेत्र के किसान अपना अनाज बेचने आते हैं. लेकिन आरोपी ने सैकड़ों किसानों को फसल बिक्री का पैसा नहीं दिया. साथ ही किसी न किसी बहाने से व्यापारियों से भी रुपए ले लिए और वो नहीं लौटाए. बताया जा रहा है किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए व्यापारी ने दबा रखे हैं, जो कि उनको नहीं लौटाए गए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

भरतपुर. कुछ माह पूर्व जिले के कुम्हेर क्षेत्र में करीब 400 किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए मंडी आढ़तिया और उसके बेटों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर गुरुवार को सेवर थाने पर किसानों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गुरुवार को कुम्हेर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ माह पूर्व कुम्हेर क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए आढ़तिया और उसके बेटे किसी वकील से कानूनी सलाह लेने के लिए भरतपुर आ रहे हैं. इस दौरान तीनों आरोपियों ओमप्रकाश खंडेलवाल पुत्र पूरणमल, कौशल खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश और प्रदीप खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश के सेवर थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर चाय पीने की सूचना मिली.

पढ़ें-मालाखेड़ा में 30 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर के साथ 27 लाख रुपए कैश बरामद

सूचना मिलते ही कुम्हेर थाना प्रभारी हवा सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों को पकड़कर पुलिस सेवर थाने लाई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

400 किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए हैं ऐंठे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून की रात को आरोपी अपने परिवार सहित कुम्हेर कस्बा से किसानों की रकम लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी की कुम्हेर मंडी में आढ़त है, जहां क्षेत्र के किसान अपना अनाज बेचने आते हैं. लेकिन आरोपी ने सैकड़ों किसानों को फसल बिक्री का पैसा नहीं दिया. साथ ही किसी न किसी बहाने से व्यापारियों से भी रुपए ले लिए और वो नहीं लौटाए. बताया जा रहा है किसानों और व्यापारियों के करोड़ों रुपए व्यापारी ने दबा रखे हैं, जो कि उनको नहीं लौटाए गए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.