कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक सनसनीखेज और दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया था. कामां के गांव बामनबाड़ी निवासी एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर पहले तो अपने चचेरे भाई को गांव में गोली मारकर घायल कर दिया. उसके बाद अपनी ससुराल सहसन पहुंचकर अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद खुद अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर शनिवार दोपहर को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, जुरहरा थाने के गांव बामनबाड़ी निवासी रेशम पुत्र मंगल की ससुराल पड़ोस के गांव सहसन में है. बताया जा रहा है, रेशम अपनी पत्नी बबली के चरित्र पर शक करता था, जिसे लेकर दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इस कारण बीते चार दिन पहले गुरनाम उर्फ बबली अपने मायके सहसन चली गई थी. शुक्रवार को रेशम ने अपने चचरे भाई सुखविंदर को अवैध देशी कट्टे से फायर कर घायल कर दिया. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल, अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. उसके बाद रेशम गुस्से में कट्टा लेकर अपनी ससुराल पहुंच गया. जहां अपनी पत्नी बबली को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर रेशम ने उसी कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: गुस्साए पति ने पहले पत्नी फिर खुद को गोली मारी, दोनों की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जुरहरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे भरतपुर रेफर किया गया है. गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि दोनों मृतकों के शव को जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल, घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. वहीं पुलिस अन्य एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेटे ने बंदूक का बट मार-मार कर पिता की हत्या की, बाइक की किश्त को लेकर हुआ था झगड़ा
मृतक पति रेशम शुक्रवार रात को अपने गांव में चाचा के लड़के को गोली मारकर पैदल-पैदल अपनी ससुराल सहसन पहुंच गया. जहां फोन करके अपनी पत्नी बबली को घर के पीछे बुलाया. जैसे ही बबली उसके पास पहुंची तो उसने तुरंत गोली मार दी, जिससे बबली की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग निकले तो मृतक रेशम ने वहां से भागकर थोड़ी दूर पहुंचकर ही अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर के मामले में 12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मृतक रेशम और उसकी पत्नी बबली की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. दोनों के गांव की दूरी ज्यादा दूर नहीं है. करीब दो किलोमीटर का ही दोनों के गांव में फासला है. मृतक के करीब चार-पांच महीने का एक बच्चा भी है, जो अब अनाथ हो गया. मृतक के पास से अवैध कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतक रेशम के पास से वारदात में उपयोग लिए गए अवैध देसी कट्टा सहित दो कारतूस बरामद कर लिया है. मृतक पत्नी के पिता ने जुरहरा थाने में लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें पारिवारिक पति-पत्नी का कहासुनी और विवाद दर्शाया गया है. बाकी कोई उल्लेख नहीं किया गया है. पुलिस ने धारा- 302, 307 और ऑर्म्स एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.