भरतपुर. कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally) आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 2 लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली महारैली केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए शंखनाद है.
गर्ग ने गुरुवार को भरतपुर में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस अवसर पर राज्यमंत्री ने बताया कि 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली महारैली में करीब दो लाख लोग भाग लेंगे. महारैली में भरतपुर से करीब आठ हजार लोग जयपुर पहुंचेंगे.
गर्ग ने बताया कि यह रैली केंद्र की भाजपा सरकार के राज में देशभर में बढ़ी महंगाई के विरोध में है. यह महारैली केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ शंखनाद है. वर्ष 2023 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी का आगाज है.