भरतपुर. महारानी किशोरी भारत केसरी महिला कुश्ती दंगल के दो दिन के आयोजन के पहले दिन राज मंदिर स्कूल में दो बहनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. महिला पहलवानों के बीच मंगलवार को 25 मुकाबले हुए.
दंगल के पहले दिन राजस्थान केसरी और भारत केसरी के मुकाबले हुए. दंगल में जिला केसरी के फाइनल मुकाबले में दो सगी बहनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें बड़ी बहन सोनम साबौरा ने अपनी छोटी बहन सोनल को हराकर जिला केसरी का मुकाबला जीता.
उत्तर भारत की 70 महिला पहलवान ले रही हिस्सा
जिला कुश्ती संघ के सचिव यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि दंगल में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक की 70 महिला पहलवान भाग ले रही हैं. यदुवीर ने बताया कि बीते 25 वर्षों से लगातार महिला दंगल आयोजित किया जा रहा है. इसमें उत्तर भारत के प्रत्येक राज्य से महिला पहलवान भाग लेती हैं.
पहले दिन 25 मुकाबले
यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि दंगल के पहले दिन जिला केसरी, राजस्थान केसरी और भारत केसरी के कुल 50 महिला पहलवानों के बीच 25 मुकाबले हुए. राजस्थान केसरी में 16 पहलवानों के बीच 8 मुकाबले हुए, जिनमें से क्वार्टर फाइनल में 8 महिला पहलवानों ने प्रवेश किया. वहीं भारत केसरी के पहले राउंड के 13 मुकाबले हुए.
सचिव यदुवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को राजस्थान केसरी और भारत केसरी के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. विजेता और उपविजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार के साथ ही शील्ड प्रदान की जाएगी.
दंगल में टिंकू खान सिनसिनी, भगवान सिंह मलाह, उदय जीत सिंह और मानसिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई. दंगल में नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार मुख्य अतिथि, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता ने अध्यक्षता की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अविरल कुमार, सत्यदेव आर्य, पार्षद सुरजीत और नरेंद्र सिंह मौजूद थे.