ETV Bharat / city

भरतपुर: आबकारी कर्मचारियों की क्रूरता, एक श्वान को उतारा मौत के घाट - Bharatpur excise department

भरतपुर आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने क्रूरता दिखाते हुए बुधवार देर रात दो कुत्तों पर लाठियों से हमला कर दिया. इस दौरान एक कुत्ते की मौत हो गई, जिसे उन्होंने कचरे के ढेर पर फेंक दिया. जबकि दूसरा कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया.

भरतपुर समाचार, bharatpur news
आबकारी कर्मचारियों ने एक श्वान को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:52 PM IST

भरतपुर. जिले में बुधवार की देर रात्रि एक पशु क्रूरता का मामला सामने आया. दरअसल, मथुरा गेट इलाके के गोपालगढ़ मोहल्ला स्थित आबकारी कार्यालय में बंद कर कर्मचारियों ने दो कुत्तों पर लाठियां बरसा दी. बात सिर्फ इतनी थी कि कुत्ते कार्यालय के अंदर घुस आए थे.

आबकारी कर्मचारियों ने एक श्वान को उतारा मौत के घाट

इस दौरान एक कुत्ते की मौत हो गई, जिससे कचरे के ढेर फेंक दिया. जबकि दूसरा कुत्ता अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला, जिसकी स्थिति भी दयनीय बनी हुई है. वहीं, आबकारी कार्यालय के कर्मचारियों की इस क्रूरता को देख सभी का दिल दहल गया.

पढ़ें- भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी

इस दौरान कुत्तों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां स्थानीय लोगों ने उन्हें काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने अंदर से गेट नहीं खोला. जानकारी के अनुसार, कई बार दोनों कुत्ते खाने के लालच में आबकारी कार्यालय में घुस जाते है, जिन्हें आबकारी कर्मचारी डंडे से भगा देते थे. लेकिन विगत रात को आबकारी कर्मचारियों की क्रूरता देखने को मिली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कुत्तों को आबकारी कर्मचारियों ने कार्यालय में बंद कर लाठियों से खूब मारा था, जिनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने भी उन्हें बचाने के लिए कोशिश की. लेकिन कर्मचारियों की ओर से दरवाजा नहीं खोला गया. वहीं, सहायक आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि कार्यालय शाम को बंद हो जाता है और जहां तक कुत्तों को मारने की बात है तो उसकी जांच की जाएगी.

भरतपुर. जिले में बुधवार की देर रात्रि एक पशु क्रूरता का मामला सामने आया. दरअसल, मथुरा गेट इलाके के गोपालगढ़ मोहल्ला स्थित आबकारी कार्यालय में बंद कर कर्मचारियों ने दो कुत्तों पर लाठियां बरसा दी. बात सिर्फ इतनी थी कि कुत्ते कार्यालय के अंदर घुस आए थे.

आबकारी कर्मचारियों ने एक श्वान को उतारा मौत के घाट

इस दौरान एक कुत्ते की मौत हो गई, जिससे कचरे के ढेर फेंक दिया. जबकि दूसरा कुत्ता अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला, जिसकी स्थिति भी दयनीय बनी हुई है. वहीं, आबकारी कार्यालय के कर्मचारियों की इस क्रूरता को देख सभी का दिल दहल गया.

पढ़ें- भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी

इस दौरान कुत्तों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां स्थानीय लोगों ने उन्हें काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने अंदर से गेट नहीं खोला. जानकारी के अनुसार, कई बार दोनों कुत्ते खाने के लालच में आबकारी कार्यालय में घुस जाते है, जिन्हें आबकारी कर्मचारी डंडे से भगा देते थे. लेकिन विगत रात को आबकारी कर्मचारियों की क्रूरता देखने को मिली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कुत्तों को आबकारी कर्मचारियों ने कार्यालय में बंद कर लाठियों से खूब मारा था, जिनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने भी उन्हें बचाने के लिए कोशिश की. लेकिन कर्मचारियों की ओर से दरवाजा नहीं खोला गया. वहीं, सहायक आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि कार्यालय शाम को बंद हो जाता है और जहां तक कुत्तों को मारने की बात है तो उसकी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.