भरतपुर. जिले में आरटीओ विभाग के यार्ड इंस्पेक्टर ने शनिवार रात को श्रद्धालुओं से भरी एक बस को साइड में खड़ा करवा दिया, जिसके बाद यार्ड पर तैनात उसके चौकीदार ने बस के ड्राइवर से पैनल्टी भरने के नाम पर 70 हजार रुपये की मांग की. लेकिन, उनको कोई भी रसीद नहीं दी, जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची सेवर थान पुलिस ने जैसे तैसे जाम को खुलवाया और लोगों से समझाइश की.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से करीब 42 श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन, भरतपुर का लुधावई पार करते ही शनिवार रात करीब 2 बजे बस को पुलिस ने रोक लिया और बस चालक के पास उपयुक्त कागजात नहीं होने के कारण उसे सील कर आरटीओ के यार्ड पर खड़ा कर दिया.
पढ़ेंः SDM ने इटावा अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
इतने में बस चालक के पास यार्ड का चौकीदार समय सिंह पंहुचा और उसने बस चालक को प्रलोभन दिया की वे उसे 70 हजार रूपये दे, जिससे वह बस की पेनल्टी कटवा देगा. बस चालक ने जैसे-तैसे कर समय सिंह को 70 हजार रुपये दिए लेकिन, सुबर 7 बजे तक भी उनकी बस को नहीं छोड़ा गया तो बस में बैठे श्रद्धालुओं ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 ट्रेनें रहेगी रद्द और 6 ट्रेनें आंशिक रद्द
जाम की सुचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं से समझाइश कर जाम को खुलवाया. साथ ही पुलिस बस को सेवर थाना लेकर आई जहां पर आरटीओ के इंस्पेक्टर पहले से मौजूद थे. उन्होंने बस का 51 हजार रुपये का चालान काटा और बस में बैठे सभी यात्रियों को वहां से रवाना किया.
वहीं बस में बैठे यात्रियों ने यार्ड पर तैनात चौकीदार पर आरोप लगाया कि उसने उनके पैसे ठगने की कोशिश की जिसके बाद उनको जाम लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस पुरे मामले पर आरटीओ के इंस्पेक्टर का कहना है की किसी भी यार्ड के चौकीदार को यह हक नहीं है की वह पैनल्टी का पैसा खुद ले या फिर दलाली कर. लेकिन, इसके बाद भी यह काम हो रहा है तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी.