भरतपुर. जिले में शुक्रवार अलसुबह बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित (Road Accident in Bharatpur) होकर पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में बस में सवार 19 बाराती घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि बस एक ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार अलसुबह आगरा से बारात वापस बस से भरतपुर के नगला लोधा गांव लौट रही थी. शुक्रवार अलसुबह 2.10 बजे बस भरतपुर शहर के कंजौली लाइन क्षेत्र में ब्रेकर पर असंतुलित हो गई और सड़क किनारे बबूल के पेड़ से जा (Road Accident in Bharatpur) टकराई. बस टकराते ही बस में बैठे बारातियों में हड़कंप और चीखपुकार मच गई. बारातियों ने ही अन्य घायल बारातियों को बस से बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में कुल 19 बारातियों के चोट आई, जिनमें से करीब आधा दर्जन बारातियों का उपचार चल रहा है. हल्की चोट वाले बारातियों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई.
पढ़ें- Accident On Highway: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बस पलटी, चालक की मौत...20 से अधिक घायल