भरतपुर. जिले के डीग कस्बे से लग्न समारोह के बाद अपने गांव लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नगर रोड पर (Road Accident in Bharatpur) पलट गई. दुर्घटना में दो बालिकाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डीग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और गंभीर घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
जानकारी के अनुसार गिरसे गांव के लोग डीग कस्बा में लग्न सिक्का के समारोह में आए थे. शाम को 5:30 बजे समारोह संपन्न होने के बाद सभी 20 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव गिरसे लौट रहे थे. इसी दौरान डीग से करीब 5 किलोमीटर दूर नगर रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चीख-पुकार मच गई. जिससे आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार पूजा (18), प्रिंसी (10), जाह्नवी की मौत हो गई. जबकि कुल 12 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने कुछ घायलों को डीग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जबकि गंभीर रूप से घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी.