ETV Bharat / city

सुजान गंगा नहर में मिला रिक्शा चालक का शव, तीन दिन से था लापता...आर्थिक तंगी से था परेशान

भरतपुर के सुजान गंगा नहर में रिक्शा चालक का शव मिला. जहां रिक्शा चालक तीन दिन से लापता था. कुलदीप शराब सेवन का आदि था और बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.

सुजान गंगा नहर में मिला रिक्शा चालक का शव, Dead body of rickshaw driver found in Sujan Ganga Canal
सुजान गंगा नहर में मिला रिक्शा चालक का शव
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:12 PM IST

भरतपुर. शहर की कोली बस्ती बी-नारायण गेट निवासी रिक्शा चालक कुलदीप का शव शनिवार को सुजान गंगा नहर के चौबुर्जा घाट पर मिला. रिक्शा चालक तीन दिन से लापता था. कुलदीप शराब सेवन का आदि था और बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बी-नारायण गेट कोली बस्ती निवासी कुलदीप कोली(29) पुत्र रमेश चंद कोली 25 मई को किसी को बताए बिना घर से चला गया था. 28 मई को परिजनों ने थाना मथुरा गेट थाने में इसकी जानकारी दी थी. जानकारी के अनुसार कुलदीप कोली शराब पीने का आदि था और रिक्शा चलाकर आजीविका कमाता था.

पढ़ें- अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी

लॉक डाउन के कारण उसका रिक्शा भी नहीं चल पा रहा था. इससे वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आशंका है कि इसी कारण उसने सुजान गंगा नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल किशन सोगरवाल ने बताया कि शनिवार करीब ढाई बजे चौबुर्जा घाट पर गहरे पानी में लोगों को एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी. शव को पानी से बाहर निकाला और शिनाख्त कराई तो शव कुलदीप कोली का निकला. मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पिता रमेश चंद कोली को सौंपा गया है.

भरतपुर. शहर की कोली बस्ती बी-नारायण गेट निवासी रिक्शा चालक कुलदीप का शव शनिवार को सुजान गंगा नहर के चौबुर्जा घाट पर मिला. रिक्शा चालक तीन दिन से लापता था. कुलदीप शराब सेवन का आदि था और बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बी-नारायण गेट कोली बस्ती निवासी कुलदीप कोली(29) पुत्र रमेश चंद कोली 25 मई को किसी को बताए बिना घर से चला गया था. 28 मई को परिजनों ने थाना मथुरा गेट थाने में इसकी जानकारी दी थी. जानकारी के अनुसार कुलदीप कोली शराब पीने का आदि था और रिक्शा चलाकर आजीविका कमाता था.

पढ़ें- अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी

लॉक डाउन के कारण उसका रिक्शा भी नहीं चल पा रहा था. इससे वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आशंका है कि इसी कारण उसने सुजान गंगा नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल किशन सोगरवाल ने बताया कि शनिवार करीब ढाई बजे चौबुर्जा घाट पर गहरे पानी में लोगों को एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी. शव को पानी से बाहर निकाला और शिनाख्त कराई तो शव कुलदीप कोली का निकला. मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पिता रमेश चंद कोली को सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.