भरतपुर. जिले में शनिवार पहली बार पावर पैरा ग्लाइडिंग शुरू की गई है. जिससे अब पर्यटत आकाश की भी सैर कर सकेंगे. भरतपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरूआत की गई है.
एडवेंचर टूरिज्म कंपनी के निदेशक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि इटली से एक पावर पैरा ग्लाइडिंग मंगाई गई है. जिसकी शुरुआत आज से की गई. जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. इसको लेकर यहां के स्थानीय लोगों में भी काफी अच्छा उत्साह देखने को मिला.
भरतपुर में फिल्म पानीपत के विरोध में प्रदर्शन...
हाल ही में बनी फिल्म पानीपत के विरोध में भरतपुर में जाट समुदाय के लोगों ने महाराजा सूरजमल चौराहे पर फिल्म निदेशक आशुतोष गोवारिकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही पुतला दहन भी किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म में इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को जिस अंदाज में बताया गया है, वह सही नहीं है. उन्होंने फिल्म में आपत्ति वाले तथ्यों को सही करने की मांग की है.