भरतपुर. शराब के नशे में धुत होकर शहर की यातायात व्यवस्था को संभाल रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर जयराज कृष्ण और उसकी गाड़ी के चालक कांस्टेबल रमेश चंद को एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने निलंबित कर दिया है.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल शराब के नशे में धुत होकर शहर में यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे. तभी किसी ने इसकी सूचना एसपी देंवेंद्र कुमार विश्नोई को दे दी. इस पर एसपी ने एएसपी मुख्यालय वंदिता राणा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर वंदिता राणा ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर जयराज कृष्ण और कांस्टेबल चालक रमेश चंद को कार्यालय में बुलाया. दोनों नशे की हालत में ही एएसपी मुख्यालय वंदिता राणा के पास पहुंचे. जब एएसपी मुख्यालय ने दोनों को शराब के नशे में धुत देखा तो तत्काल सीओ सिटी सतीश वर्मा को बुलाकर दोनों को मेडिकल के लिए भेजा.
पढ़ें- उदयपुर के इन कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी आसान नहीं थी...पुलिस ने यूं बिछाया जाल
दोनों का आरबीएम जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों के शराब के सेवन करने की पुष्टि कर दी. मेडिकल जांच के बाद एएसपी वंदिता राणा ने जयराज कृष्ण और रमेश चंद के खिलाफ रिपोर्ट एसपी को सौंपी. जिसके आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया. एसपी ने बताया कि टीआई जयराज कृष्ण की शिकायतें मिल रही थी. वह शराब पीने का आदी है. इस पर कई बार उसे समझाया भी गया.