कामां (भरतपुर). गौतस्कर आए दिन गौतस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर रहे है. सोमवार को भी गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गौतस्कर एक गाडी में 18 गौवंश को भरकर तस्करी कर ले जा रहे थे और जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. मामला गोपालगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां रविवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी की नौगांव की तरफ से गौतस्कर गाडी में गौवंश को भरकर तस्करी के लिए ला रहे है जिस पर पुलिस ने पीरुका घाटी पर नाकाबंदी लगा दी और सड़क पर कांटे बिछा दिए जिससे तस्करों की गाडी को रोका जा सके.
गौतस्करों ने पुलिस को देख गाड़ी को ज्यादा तेज गति से भगाया. लेकिन, पुलिस द्वारा बिछाए गए कांटों से उनकी गाडी का टायर फट गया और उसके बाद भी गौतस्कर गाडी को लेकर फरार हो गए. जिस पर पुलिस ने उनका करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया इस दौरान गाडी लेकर भाग रहे गौतस्करों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग किए. गौ तस्करों की ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच अपनी जान की परवाह नही करते हुए थानाधिकारी रामनरेश ने साहस का परिचय देते हुए लगातार पीछा किया. वहीं गौ तस्करों की फायरिंग में थानाधिकारी के कनपटी की बगल से गोली निकलने के बाद बाल बाल बचे थानाधिकारी ने गाडी को छोड़कर और अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गए गौ तस्करों तलाश में मय पुलिस जाब्ता तलाश जारी रखी.
पुलिस ने गौतस्करों की गाडी को जब्त करते हुए 18 गौवंश को मुक्त कराया है. जिनको बादीपुर गौशाला में भिजवाया है .गौ शाला में ट्रक से उतारे गए 18 गौ वंश में से 2 मृत पाए गये हैं. पुलिस ने अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राम नरेश ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी की कुछ गौतस्कर गाडी में गौवंश को तस्करी कर ले जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सड़क पर कांटे डालकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया मगर वे गाडी को लेकर फरार हो गए. कांटों से उनकी गाडी का टायर बस्ट हो गया और एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौतस्कर गाडी छोड़कर फरार हो गए. गौतस्करों ने पुलिस कई राउंड फायरिंग की.
गौरतलब है की विगत 4 जुलाई की देर रात को भी गौतस्करों और कामां थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गयी थी जिसमें गौतस्करों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की तो जवाब में पुलिस ने भी गौतस्करों पर फायरिंग की थी और एक गौतस्कर को गिरफ्तार करते हुए 11 गौ वंश सहित तीन गाड़ियां जब्त की थी.