भरतपुर. जिले में कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन काफी प्रयास कर रहा है. जहां भी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है, वहां प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. विगत 23 अप्रैल को प्रशासन ने शहर की सब्जी मंडी में कार्रवाई की और कुछ व्यापारियों को धारा 144 के उलंघन करने के जुर्म में बंद भी किया. इसके अलावा मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर जमकर प्रशासन का डंडा चला. इस कार्रवाई के बाद मंडी व्यापारियों में काफी रोष है और व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद रखने की घोषणा की है.
दरअसल, भरतपुर की कुम्हेर गेट मंडी का खुलने का समय प्रशासन ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक निर्धारित किया हुआ है. लेकिन मंडी में व्यापारियों और खरीददारों की काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन पुलिस का लवाजमा लेकर मंडी में पहुंचा और सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करने वाले व्यापारियों पर जमकर पुलिस का डंडा चला. उसके बाद रविवार को मंडी व्यापारियों ने रोष जताया और मंडी बंद रखने का एलान किया.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला और बच्चे की मौत...सैंपल रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव
वहीं व्यापारियों का कहना है कि 23 अप्रैल को ADM, SDM पुलिस के साथ मंडी में आए और उनके साथ मंडी कमेटी के अधिकारी भी थे. लेकिन प्रसाशन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नाम और वेवजह व्यापारियों पर लाठियां भांजी गई.
अब व्यापारियों की मांग है कि प्रसाशन द्वारा इस कार्रवाई में जिसका भी हाथ है. उसके द्वारा व्यापारियों से मांफी मांगी जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.