कामां (भरतपुर). कामां थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगों के खिलाफ कार्रवाई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया (Police arrested two online thugs) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ मोबाइल और एक कार बरामद की है. पुलिस ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया ऑनलाइन ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो ऑनलाइन तक कार से सवार होकर आ रहे हैं. जिसके बाद एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भोजन थाली रोड पर नाकाबंदी की और एक कार को रोककर गाड़ी में सवार दोनों ठगों से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी ठग शैकुल पुत्र सुवधा के कब्जे से पांच फोन बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि आरोपी के फोन से हाउसिंग ऐप के जरिए फर्जी तरीके से रूम बुक करने के साक्ष्य बरामद किए गए हैं. फर्जी अकाउंट में पैसे जमा करने के भी साक्ष्य भी मोबाइल से प्राप्त हुए है.
पढ़ें: Fraud Arrested in Alwar : तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
दूसरे आरोपी शाहरुख पुत्र रजाक निवासी खोहरा थाना कैथवाड़ा के कब्जे से तीन फोन बरामद किए गए. आरोपी के कब्जे से एक्सिस बैंक का एक एटीएम कार्ड हर्षित शर्मा के नाम से फर्जी आईडी से बना हुआ था और एक डेबिट प्रीपेड कार्ड बरामद किया गया है, जो आरोपी ऑनलाइन ठगी के पैसे निकालने के लिए काम लेते थे. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताथ करने में जुटी है.