भरतपुर. जिले में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस का मरीज पॉजिटिव नहीं मिला था, लेकिन जिले में जमात से आया हुआ एक व्यक्ति कोरोना वायरस का पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद प्रशाशन में हड़कंप मच गया. हालांकि मरीज को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
जिले के जुरहेरी गांव मे कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. जांच टीम ने गुरुवार को 90 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. यदि इसमें से कोई और पॉजिटिव मरीज सामने आता है तो कर्फ्यू का एरिया बढ़ा दिया जाएगा.
वहीं इसको लेकर केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र ने कहा कि प्रशासन इस दिशा में लगातार काम कर रहा है. कोरोना वायरस के केस जितने ट्रेस हो सकेंगे वो किए जा रहे है. इसके अलावा पुलिस महकमे में भी शोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन जनता सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दे रही. जनता जब तक जागरूक नहीं होगी तब तक इस जानलेवा वायरस पर काबू नहीं पाया जा सकता. मेडिकल टीमें गांव-गांव जाकर जांच कर रही है. साथ ही कहा कि अफवाहों पर न जाएं. अगर कोई सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ेंः झुंझुनू में तबलीगी जमात से लौटा शख्स Corona Positive, कुल आंकड़ा हुआ 9
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि अभी तक 220 सैंपल जयपुर जांच के लिए भेजे गए हैं. 217 मरीजों की रिपोर्ट आ गई है, जो कि नेगेटिव है और एक पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव मरीज कामां तहसील के जुरहेरी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम फारुख है. फारुख के साथ 13 लोग जमात के और थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन सभी को 14 दिन के क्वॉरंनटाइन में रखा जाएगा. इसके अलावा 430 लोग और लोग क्वॉरंनटाइन पर थे इसमें से 130 वह लोग है जो कामां और पहाड़ी से लाये गए है. ये लोग अलग अलग जमात में गए थे. साथ ही ये लोग देश के अलग-अलग राज्यों से होकर आए हैं.