झुंझुनू. जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात से लौटा एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. इसको झुंझुनू के रानी सती स्थित गेस्ट हाउस में आइसोलेशन में रखा था. इस व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने के साथ ही झुंझुनू में पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या कुल 9 हो गई हैं.
वहीं, गौर करने की ये भी है कि ये व्यक्ति 20 मार्च को ही गांव लौट आया था. बाद में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामला खुलने पर 31 मार्च को आइसोलेशन में झुंझुनू जिला मुख्यालय पर लाया गया था, इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट भी जयपुर भेजी गई थी. गुरुवार सुबह मिली रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना पॉजिटिव के गांव के लिए रवाना हो गई हैं, जहां पर हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी और परिजनों सहित किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध मिलने पर सैंपल भी लिया जाएगा.
पढ़ें: चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू
बता दें कि अभी तक झुंझुनू के जो पॉजिटिव मिले थे, वो विदेश से लौटकर आए थे. ये पहला केस है कि विदेशी हिस्ट्री नहीं होने के बावजूद पॉजिटिव मिला है. साथ ही अभी तक यही माना जा रहा है कि ये भी दिल्ली से ही कोरोना पॉजिटिव होकर लौटा है.
37 लोगों की रिपोर्ट का है इंतजार
तबलीगी जमात का झुंझुनू से ये पहला कोरोन पॉजिटिव केस मिला है. हालांकि, तबलीगी जमात से लौटे 37 लोगों की जानकारी जयपुर भेजी गई है. इन सभी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि यह जिले के अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं और इनमें से पॉजिटिव पाए जाने पर कम्युनिटी लेवल तक फैलने की बड़ी आशंका है.