भरतपुर. शहर के हिरदास चौराहे पर अटलबंद थाने से 100 मीटर की दूरी पर बुधवार देर रात ड्राइवर ने एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस दौरान व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कर आग को बुझाया और पीड़ित को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया.
पीड़ित सुरेश ने बताया कि वह यूपी के बदायूं जिले के हरहर पुर गांव में रहता है. वह भरतपुर जिले में कुट्टा की मशीन लेने आया करता है. बुधवार को भी वह कुट्टा की मशीन लेने भरतपुर आया था. मशीन खरीदने के बाद एक पिकअप चालक से बात की और उस मशीन को अपने घर ले जाने के लिए कहा, लेकिन सुरेश और पिकअप चालक में किराये की बात को लेकर झगड़ा हो गया.
उसके बाद पिकअप ड्राइवर ने अपनी पिकअप से पेट्रोल की कट्टी निकाली और सुरेश के ऊपर डालकर आग लगा दी. इस दौरान सुरेश बुरी तरह झुलस गया और आरोपी मौके से भाग गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और सुरेश को अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें : राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List
सुरेश के साथी ने बताया कि घटना के बाद वह अटलबंद थाना इसकी शिकायत करने गया था. लेकिन थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि पहले इलाज करवाओ, उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. उसने बताया कि पुलिस घटना के करीब 7 घंटे के बाद पीड़ित के पास पहुंची और उसका हाल चाल जाना.