ETV Bharat / city

आरबीएम जिला अस्पताल में बीते 1 माह से उपलब्ध नहीं है एसडीपी किट, लोग चाहकर भी नहीं कर पा रहे प्लाज्मा डोनेट - RBM Hospital in bharatpur

भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में पिछले 1 महीने से एसडीपी किट नहीं है. जिसके कारण अस्पताल के ब्लड बैंक में लोग चाह कर भी प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिनकी आपूर्ति में भी करीब 1 सप्ताह का समय लगेगा.

भरतपुर हिंदी न्यूज, Corona case in Rajasthan
आरबीएम अस्पताल में एसडीपी किट नहीं होने के कारण लोग नहीं कर पा रहे प्लाज्मा डोनेट
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:25 PM IST

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में बीते 1 माह से एसडीपी किट उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते लोग चाहकर भी अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बीते 1 माह के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी की ओर से बार-बार बोलने के बावजूद किट के लिए कोई डिमांड नहीं भेजी है. अब अस्पताल प्रशासन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिनकी आपूर्ति में भी करीब 1 सप्ताह का समय लगेगा.

आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बीते करीब एक माह से बैंक में एसडीपी किट उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कई बार अवगत भी करा दिया था. यदि अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते किट मंगा ली होती तो संभवतः अब तक कई डोनर प्लाज्मा डोनेट कर देते. अब अस्पताल प्रबंधन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिसकी आपूर्ति में करीब 1 सप्ताह का वक्त लगेगा. डॉ गुप्ता ने बताया कि 5 किट की सप्लाई होने के बाद डोनर की संख्या को देखते हुए किट की और डिमांड भेज दी जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर, शाम 7:30 बजे कोविड रिव्यू मीटिंग लेंगे CM गहलोत

इन लोगों की प्लाज्मा कारगर

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जो मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं. ऐसे मरीजों की ओर से डोनेट किए गए प्लाज्मा कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगाया जाता है. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से स्वस्थ होते हैं.

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में बीते 1 माह से एसडीपी किट उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते लोग चाहकर भी अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बीते 1 माह के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी की ओर से बार-बार बोलने के बावजूद किट के लिए कोई डिमांड नहीं भेजी है. अब अस्पताल प्रशासन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिनकी आपूर्ति में भी करीब 1 सप्ताह का समय लगेगा.

आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बीते करीब एक माह से बैंक में एसडीपी किट उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कई बार अवगत भी करा दिया था. यदि अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते किट मंगा ली होती तो संभवतः अब तक कई डोनर प्लाज्मा डोनेट कर देते. अब अस्पताल प्रबंधन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिसकी आपूर्ति में करीब 1 सप्ताह का वक्त लगेगा. डॉ गुप्ता ने बताया कि 5 किट की सप्लाई होने के बाद डोनर की संख्या को देखते हुए किट की और डिमांड भेज दी जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर, शाम 7:30 बजे कोविड रिव्यू मीटिंग लेंगे CM गहलोत

इन लोगों की प्लाज्मा कारगर

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जो मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं. ऐसे मरीजों की ओर से डोनेट किए गए प्लाज्मा कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगाया जाता है. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से स्वस्थ होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.