ETV Bharat / city

SPECIAL : निजी अस्पताल 12 घंटे पहले बताएं 'डिमांड'...तभी मिलेगी ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 5:39 PM IST

भरतपुर में कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर हैं. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं. ऑक्सीजन की किल्लत का हाल ये है कि निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की डिमांड 12 घंटे पहले बताने को कहा गया है.

Bharatpur Private Hospital Oxygen Demand
निजी अस्पताल 12 घंटे पहले बताएं 'डिमांड'

भरतपुर. जिले में 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत रोजाना हो रही है. प्रशासन के पास सिर्फ 700 सिलेंडर बचे हैं. आनन-फानन में जयपुर और अलवर से संपर्क किया जा रहा है. इस बीच निजी अस्पतालों को कह दिया गया है कि अचानक ऑक्सीजन मत मांगिये, 12 घटें पहले बताइये तब सप्लाई मिलेगी.

भरतपुर में ऑक्सीजन की किल्लत, प्रशासन का फरमान

एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लगी है. अब हर दिन भरतपुर में करीब 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है. जिले में निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर नया नियम लागू कर दिया है. निजी अस्पताल संचालकों को अब कम से कम 12 घंटे पहले ऑक्सीजन की डिमांड भेजनी होगी, तभी उनको ऑक्सीजन मिल सकेगी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ऑक्सीजन सिलेंडर भंडारण केंद्र स्थापित कर वितरण के लिए अलग-अलग शिफ्टों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं.

Bharatpur Private Hospital Oxygen Demand
यह आदेश जारी किया प्रशासन ने

ऑक्सीजन भंडारण केंद्र से पहली पारी में सुबह 6 बजे से 2 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पारी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए जाएंगे.

रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म

आरबीएम जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल एक भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वर्तमान में किसी भी मरीज के लिए यह इंजेक्शन उपलब्ध कराना संभव नहीं है.

पढ़ें- Remdesivir Crisis: पिछले महीने पंजाब भेजे थे 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल

आरबीएम में 120 सिलेंडर

आरबीएम जिला अस्पताल में फिलहाल कुल 252 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में कुल 270 बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा 252 बेड अधिग्रहित किए गए हैं. जबकि गंभीर मरीजों के लिए 60 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. अस्पताल पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि बुधवार सुबह तक अस्पताल में ऑक्सीजन के 120 भरे हुए सिलेंडर उपलब्ध हैं जबकि 200 सिलेंडर भरवाने के लिए भेजे गए हैं.

मंत्री ने कलेक्टर को दिए आदेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. गर्ग ने कहा कि यदि कहीं भी ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई परेशानी हो तो राज्य सरकार को सूचित करें. ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.

Bharatpur Private Hospital Oxygen Demand
जिला अस्पताल में हालात काबू से बाहर

भरतपुर में कोरोना स्थिति - मंगलवार देर शाम को मिली रिपोर्ट में भरतपुर में 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. जिले में फिलहाल 1014 एक्टिव केस हैं. जबकि मृतकों का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है.

भरतपुर. जिले में 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत रोजाना हो रही है. प्रशासन के पास सिर्फ 700 सिलेंडर बचे हैं. आनन-फानन में जयपुर और अलवर से संपर्क किया जा रहा है. इस बीच निजी अस्पतालों को कह दिया गया है कि अचानक ऑक्सीजन मत मांगिये, 12 घटें पहले बताइये तब सप्लाई मिलेगी.

भरतपुर में ऑक्सीजन की किल्लत, प्रशासन का फरमान

एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लगी है. अब हर दिन भरतपुर में करीब 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है. जिले में निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर नया नियम लागू कर दिया है. निजी अस्पताल संचालकों को अब कम से कम 12 घंटे पहले ऑक्सीजन की डिमांड भेजनी होगी, तभी उनको ऑक्सीजन मिल सकेगी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ऑक्सीजन सिलेंडर भंडारण केंद्र स्थापित कर वितरण के लिए अलग-अलग शिफ्टों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं.

Bharatpur Private Hospital Oxygen Demand
यह आदेश जारी किया प्रशासन ने

ऑक्सीजन भंडारण केंद्र से पहली पारी में सुबह 6 बजे से 2 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पारी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए जाएंगे.

रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म

आरबीएम जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल एक भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वर्तमान में किसी भी मरीज के लिए यह इंजेक्शन उपलब्ध कराना संभव नहीं है.

पढ़ें- Remdesivir Crisis: पिछले महीने पंजाब भेजे थे 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल

आरबीएम में 120 सिलेंडर

आरबीएम जिला अस्पताल में फिलहाल कुल 252 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में कुल 270 बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा 252 बेड अधिग्रहित किए गए हैं. जबकि गंभीर मरीजों के लिए 60 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. अस्पताल पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि बुधवार सुबह तक अस्पताल में ऑक्सीजन के 120 भरे हुए सिलेंडर उपलब्ध हैं जबकि 200 सिलेंडर भरवाने के लिए भेजे गए हैं.

मंत्री ने कलेक्टर को दिए आदेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. गर्ग ने कहा कि यदि कहीं भी ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई परेशानी हो तो राज्य सरकार को सूचित करें. ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.

Bharatpur Private Hospital Oxygen Demand
जिला अस्पताल में हालात काबू से बाहर

भरतपुर में कोरोना स्थिति - मंगलवार देर शाम को मिली रिपोर्ट में भरतपुर में 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. जिले में फिलहाल 1014 एक्टिव केस हैं. जबकि मृतकों का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.