ETV Bharat / city

भरतपुर: महिला आयुष चिकित्सक के खाते से बदमाशों ने निकाले 35 हजार रुपये

भरतपुर के बयाना कस्बे में महिला आयुष चिकित्सक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने महिला चिकित्सक के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bharatpur news, ऑनलाइन ठगी, fraud with female doctor
भरतपुर में हिला आयुष चिकित्सक के साथ हुई ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 12:52 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला आयुष चिकित्सक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने महिला चिकित्सक के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए. महिला जब एटीएम से पैसे निकालने गई तो मामले की जानकारी मिली. पीड़िता ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें: घिनौनी हरकत! चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, कई बार दिया धमकी

पीड़िता डॉ. कविता मीणा ने बताया कि बयाना कि पीएनबी बैंक में उनका बचत खाता है. 12 जनवरी को उसने कस्बे के मीराना तिराहे स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 15 हजार रुपये निकाले थे. उसके बाद अगले दिन 13 जनवरी को अज्ञात ठगों ने दो बार 10 -10 हजार रुपये और एक बार 5 हजार रुपये अकाउंट से निकालकर ऑनलाइन ठगी की वारदात की. 14 जनवरी को फिर ठगों ने 10 हजार रुपये निकाले. ऐसे में ठगों ने 2 दिन में 35 हजार रुपये की ठगी कर ली.

महिला चिकित्सक ने बताया कि खाते से पैसे निकालने का मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया. 18 जनवरी को जब चिकित्सक एटीएम से पैसे निकालने पहुंची तो उसके खाते में कम पैसे होने की वजह से ट्रांजेक्शन नहीं हुआ और तभी मामले का पता चल सका.

ढ़ें: जयपुर: नशे में धुत तेज रफ्तार से कार चलाना पड़ा महंगा, एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि इन दिनों बदमाश एटीएम मशीन में डिवाइस और स्पाई कैमरा लगाकर ग्राहक की एटीएम की क्लोनिंग कर लेते हैं. अधिकतर वारदातें एटीएम का क्लोन बनाकर की जा रही हैं. इसलिए एटीएम से पैसे निकालते समय लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड का होना भी जरूरी है.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला आयुष चिकित्सक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने महिला चिकित्सक के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए. महिला जब एटीएम से पैसे निकालने गई तो मामले की जानकारी मिली. पीड़िता ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें: घिनौनी हरकत! चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, कई बार दिया धमकी

पीड़िता डॉ. कविता मीणा ने बताया कि बयाना कि पीएनबी बैंक में उनका बचत खाता है. 12 जनवरी को उसने कस्बे के मीराना तिराहे स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 15 हजार रुपये निकाले थे. उसके बाद अगले दिन 13 जनवरी को अज्ञात ठगों ने दो बार 10 -10 हजार रुपये और एक बार 5 हजार रुपये अकाउंट से निकालकर ऑनलाइन ठगी की वारदात की. 14 जनवरी को फिर ठगों ने 10 हजार रुपये निकाले. ऐसे में ठगों ने 2 दिन में 35 हजार रुपये की ठगी कर ली.

महिला चिकित्सक ने बताया कि खाते से पैसे निकालने का मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया. 18 जनवरी को जब चिकित्सक एटीएम से पैसे निकालने पहुंची तो उसके खाते में कम पैसे होने की वजह से ट्रांजेक्शन नहीं हुआ और तभी मामले का पता चल सका.

ढ़ें: जयपुर: नशे में धुत तेज रफ्तार से कार चलाना पड़ा महंगा, एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि इन दिनों बदमाश एटीएम मशीन में डिवाइस और स्पाई कैमरा लगाकर ग्राहक की एटीएम की क्लोनिंग कर लेते हैं. अधिकतर वारदातें एटीएम का क्लोन बनाकर की जा रही हैं. इसलिए एटीएम से पैसे निकालते समय लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड का होना भी जरूरी है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.