भरतपुर. जिले के नेशनल हाइवे नंबर 21 पर रविवार तड़के राजस्थानी कलाकारों की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. गाड़ी में 9 कलाकार सवार थे, सभी बुरी तरफ घायल हो गए. इस हादसे में एक कलाकार की मौत भी हो गई. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला आरबीएम अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि राजस्थानी कलाकारों की गाड़ी झांसी से कार्यक्रम करके आ रही थी, सभी कलाकार कालबेलिया डांस करते हैं और सभी जयपुर के रहने वाले हैं. रविवार सुबह नेशनल हाइवे-21 पर चकदारापुर के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें: भानगढ़ घूमने जा रहे छात्रों की कार ट्रेलर से टकराई, हादसे में 5 घायल
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस से सभी को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने पप्पू नाम के एक कलाकार को मृत घोषित कर दिया. बाकी सभी का इलाज जारी है. घायलों में मशहूर राजस्थानी कलाकार पारो-सपेरा और उसकी टीम के कलाकार हैं. फिलहाल अभी तक मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया गया है. घायलों और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.