भरतपुर. जिले के सोंख तिराहे के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर साेमवार देर शाम को दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं. दुर्घटना में एक बाइक सवार की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सेढ़ का मढ़ निवासी 40 वर्षीय प्रदीप ठाकुर बाइक पर मथुरा की तरफ से भरतपुर आ रहा था. दूसरी बाइक पर जघीना निवासी 25 वर्षीय प्रह्लाद जाटव और 26 वर्षीय राहुल जाटव आ रहे थे. ओवरटेक की कोशिश में दोनों बाइक आमने सामने भिड़ गईं. जिसमें तीनों युवक घायल हो गए.
पढ़ें- पाली की 23 फैक्ट्रियों पर सख्ती, अगले तीन दिन बन्द रखने के आदेश
पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्रदीप ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रह्लाद और राहुल जाटव को भर्ती कर लिया गया था. लेकिन, राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. लोगों का कहना था कि सोंख तिराहे पर डग्गेमार वाहन खड़े रहते हैं. इनसे यहां का यातायात बाधित रहता है और भीड़भाड़ भी रहती. इससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है.
तो बच जाती जान
जानकारी के अनुसार बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहने हुए थे. अगर हेलमेट पहने होते तो युवक प्रदीप की जान बच सकती थी. लोगों ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार राहुल और प्रह्लाद ने भी हेलमेट नहीं पहने हुए थे.