भरतपुर. जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपना विस्फोटक रूप धारण करता जा रहा है क्योंकि भरतपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में शुक्रवार तक 115 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा यहां कोरोना वैक्सीन सिर्फ दो दिन के लिए ही शेष बची है. बाकी वैक्सीन के लिए जिले को लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया था और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे इसलिए कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो.
पढ़ें- कांग्रेस ने असम में सहयोगी दल AIUDF के विधायक प्रत्याशियों को किया जयपुर शिफ्ट
वहीं जिले में अभी तक पहले डोज में 2 लाख 32 हजार 584 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज में 28 हजार 937 लोगों को लग चुकी है. फिलहाल स्वास्थय विभाग के पास सिर्फ दो या तीन दिन की वैक्सीन ही शेष बची है. बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए जिले में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है और जिले में धारा 144 भी लागू की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य व् जिला प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण को थामने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.