भरतपुर. जिले में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. सोमवार को भी जिले में एक साथ 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिले में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने भरतपुर नगर निगम समेत सभी 11 नगर पालिका क्षेत्रों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई रात को भरतपुर के बाजारों में पहुंचे और बाजार बंद कराए.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राज्य सरकार से मिले आदेशों के बाद भरतपुर जिले के नगर निगम और सभी नगर पालिका क्षेत्रों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. ये कदम जिले में तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते उठाया है. यहां लगातार केसों में वृद्धि हो रही है.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के बाद इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखकर ऐसे जीते कोरोना से जंग....
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई सोमवार रात को बाजार पहुंचे और बाजार बंद कराया. कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जिले में लोग को कोविड गाइडलाइन की पालना में भी लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए अब मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि बीते 3 माह में भरतपुर में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. सोमवार को जिले में एक साथ 25 नए रोगी मिले. ऐसे में मिलाकर पूरे जिले में फिलहाल कुल 74 एक्टिव केस हैं.