ETV Bharat / city

पंचवर्षीय योजना तैयार कर बदलेंगे बयाना कस्बे की तस्वीरः विनोद अग्रवाल बट्टा

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:23 AM IST

भरतपुर के बयाना नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बट्टा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने उपाध्यक्ष प्रतिनिधि और ईओ के साथ मिलकर विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया.

भरतपुर विनोद अग्रवाल बट्टा का पदभार ग्रहण, Bharatpur Vinod Aggarwal Batta charge
भरतपुर विनोद अग्रवाल बट्टा का पदभार ग्रहण

भरतपुर. जिले की बयाना नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बट्टा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार संभालने के बाद चेयरमैन बट्टा ने उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश महलौनी और ईओ जितेंद्र गर्ग के साथ नपा कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

भरतपुर विनोद अग्रवाल बट्टा का पदभार ग्रहण

इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों की पंचवर्षीय योजना तैयार कर बयाना नगर पालिका क्षेत्र की तस्वीर बदलेंगे. अध्यक्ष बट्टा ने कहा कि पार्षदों के सुझाव और सहयोग से कस्बे के विकास की पंचवर्षीय योजना तैयार की जाएगी. जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर आगामी बजट में बयाना के लिए बड़ी सौगात देने की मांग रखी जाएगी. बट्टा ने कहा कि जयपुर की द्रव्यवती नदी योजना की तर्ज पर शहर के दोनों बड़े नालों की सफाई कराकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कराया जाएगा.

नालों के दोनों तरफ 2 से 4 फुट चौड़ाई का 2 किलोमीटर लंबा पाथ-वे भी बनाया जाएगा. इसके लिए जयपुर से डिजाइनर आकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेंगे. बट्टा ने कहा कि आगामी दिनों में कस्बे के सुभाष चौक सर्किल पर जिले का पहला 111 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाएगा.

पढे़ं- अजय माकन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, राजस्थान कांग्रेस को दिए कृषि कानूनों का विरोध करने के निर्देश

सुभाष चौक, भरत सिंह सर्किल, गांधी चौक आदि प्रमुख स्थानों पर फाउंटेन (फव्वारे) लगाए जाएंगे. शहर में आवारा गोवंश की समस्या पर अध्यक्ष बट्टा ने कहा कि इसके लिए वैर रोड स्थित गौशाला समिति के प्रबंधकों से बातचीत हुई है. नगरपालिका के सहयोग से गौशाला का विस्तार कर उसकी क्षमता 100 से बढ़ाकर 400 गाय की जाएगी। इसके अलावा नंदी शाला के लिए जिला कलेक्टर से जमीन आवंटित करने की मांग की गई है.

भरतपुर. जिले की बयाना नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बट्टा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार संभालने के बाद चेयरमैन बट्टा ने उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश महलौनी और ईओ जितेंद्र गर्ग के साथ नपा कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

भरतपुर विनोद अग्रवाल बट्टा का पदभार ग्रहण

इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों की पंचवर्षीय योजना तैयार कर बयाना नगर पालिका क्षेत्र की तस्वीर बदलेंगे. अध्यक्ष बट्टा ने कहा कि पार्षदों के सुझाव और सहयोग से कस्बे के विकास की पंचवर्षीय योजना तैयार की जाएगी. जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर आगामी बजट में बयाना के लिए बड़ी सौगात देने की मांग रखी जाएगी. बट्टा ने कहा कि जयपुर की द्रव्यवती नदी योजना की तर्ज पर शहर के दोनों बड़े नालों की सफाई कराकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कराया जाएगा.

नालों के दोनों तरफ 2 से 4 फुट चौड़ाई का 2 किलोमीटर लंबा पाथ-वे भी बनाया जाएगा. इसके लिए जयपुर से डिजाइनर आकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेंगे. बट्टा ने कहा कि आगामी दिनों में कस्बे के सुभाष चौक सर्किल पर जिले का पहला 111 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाएगा.

पढे़ं- अजय माकन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, राजस्थान कांग्रेस को दिए कृषि कानूनों का विरोध करने के निर्देश

सुभाष चौक, भरत सिंह सर्किल, गांधी चौक आदि प्रमुख स्थानों पर फाउंटेन (फव्वारे) लगाए जाएंगे. शहर में आवारा गोवंश की समस्या पर अध्यक्ष बट्टा ने कहा कि इसके लिए वैर रोड स्थित गौशाला समिति के प्रबंधकों से बातचीत हुई है. नगरपालिका के सहयोग से गौशाला का विस्तार कर उसकी क्षमता 100 से बढ़ाकर 400 गाय की जाएगी। इसके अलावा नंदी शाला के लिए जिला कलेक्टर से जमीन आवंटित करने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.