ETV Bharat / city

राजस्थान : विवाद के बाद ACB ने अब भ्रष्ट डॉक्टर को किया गिरफ्तार, स्वास्थ्य जांच के लिए RBM अस्पताल लेकर पहुंची टीम

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:24 PM IST

आरबीएम जिला अस्पताल में एक मरीज का ऑपरेशन करने की एवज में रिश्वत लेते एसीबी ने डॉक्टर को ट्रैप किया था. उसके बाद आरोपी डॉक्टर को छोड़ दिया गया था. इस मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया.

Statement of ACB officer and doctor....
अब भ्रष्ट डॉक्टर को किया गिरफ्तार...

भरतपुर. प्रदेश भर में राजनीतिक टीका-टिप्पणी और छींटाकशी के बाद बुधवार को एसीबी टीम ने आरोपी डॉक्टर अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी डॉक्टर को स्वास्थ्य जांच के लिए एसीबी टीम आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि बुधवार को आरोपी डॉ. अनिल गुप्ता की स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल फाइल को आरबीएम अस्पताल अधीक्षक से प्राप्त कर जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर टीम बुधवार को स्वास्थ्य जांच के लिए आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

एसीबी अधिकारी और डॉक्टर के बयान....

पढ़ें : भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप

पढ़ें : गहलोत के मंत्री के कहने पर छोड़ा गया रिश्वत का आरोपी डॉक्टर, ACB कर रही दबाव में काम : रंजीता कोली

यहां आरोपी डॉक्टर की सबसे पहले हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की मौजूदगी में ईसीजी जांच कराई गई. इसके बाद चिकित्सकों ने डॉक्टर अनिल गुप्ता की अन्य जांचें भी की. अब ऐसी भी टीम आरोपी डॉक्टर को न्यायालय में पेश करेगी.

इसलिए नहीं किया गिरफ्तार...

महेश मीणा ने बताया कि 7 अगस्त 2021 को डॉक्टर अनिल गुप्ता को ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया था. लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी डॉक्टर ने पूर्व में हृदयाघात होने, वर्तमान में हृदय रोग संबंधी इलाज चलने और पूछताछ के दौरान रक्तचाप सामान्य होने को लेकर मानवीय आधार पर उसे तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया था.

doctor trapped taking bribe
ACB की प्रेस नोट...

पढ़ें : रिश्वत लेते डॉक्टर को ट्रैप करने के बाद छोड़ने पर भड़के कटारिया, CM गहलोत को पत्र लिखकर की ये मांग

गौरतलब है कि एसीबी टीम द्वारा रंगे हाथों डॉक्टर को ट्रैप करने के बावजूद गिरफ्तार नहीं करने के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार और एसीबी टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. पूरे मामले को तूल पकड़ने के बाद एसीबी ने 7 अगस्त की कार्रवाई के 5 दिन बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर. प्रदेश भर में राजनीतिक टीका-टिप्पणी और छींटाकशी के बाद बुधवार को एसीबी टीम ने आरोपी डॉक्टर अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी डॉक्टर को स्वास्थ्य जांच के लिए एसीबी टीम आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि बुधवार को आरोपी डॉ. अनिल गुप्ता की स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल फाइल को आरबीएम अस्पताल अधीक्षक से प्राप्त कर जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर टीम बुधवार को स्वास्थ्य जांच के लिए आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

एसीबी अधिकारी और डॉक्टर के बयान....

पढ़ें : भरतपुर ACB की कार्रवाई, RBM जिला अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते ट्रैप

पढ़ें : गहलोत के मंत्री के कहने पर छोड़ा गया रिश्वत का आरोपी डॉक्टर, ACB कर रही दबाव में काम : रंजीता कोली

यहां आरोपी डॉक्टर की सबसे पहले हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की मौजूदगी में ईसीजी जांच कराई गई. इसके बाद चिकित्सकों ने डॉक्टर अनिल गुप्ता की अन्य जांचें भी की. अब ऐसी भी टीम आरोपी डॉक्टर को न्यायालय में पेश करेगी.

इसलिए नहीं किया गिरफ्तार...

महेश मीणा ने बताया कि 7 अगस्त 2021 को डॉक्टर अनिल गुप्ता को ऑपरेशन करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया था. लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी डॉक्टर ने पूर्व में हृदयाघात होने, वर्तमान में हृदय रोग संबंधी इलाज चलने और पूछताछ के दौरान रक्तचाप सामान्य होने को लेकर मानवीय आधार पर उसे तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया था.

doctor trapped taking bribe
ACB की प्रेस नोट...

पढ़ें : रिश्वत लेते डॉक्टर को ट्रैप करने के बाद छोड़ने पर भड़के कटारिया, CM गहलोत को पत्र लिखकर की ये मांग

गौरतलब है कि एसीबी टीम द्वारा रंगे हाथों डॉक्टर को ट्रैप करने के बावजूद गिरफ्तार नहीं करने के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार और एसीबी टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. पूरे मामले को तूल पकड़ने के बाद एसीबी ने 7 अगस्त की कार्रवाई के 5 दिन बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.