कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव चाइनाकला के सरवरका के जंगल में पैसे के विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. युवक ऑनलाइन ठग बदमाशों से पिस्टल खरीदने आया था. जहां उसका पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.
पढ़ेंः अलवर: रामगढ़ में अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित 2 गिरफ्तार, दोनों भरतपुर निवासी
हत्या के बाद ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया और चाइनाकला लाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कामा डीएसपी प्रदीप यादव और पहाड़ी थाना अधिकारी सुनील गुप्ता मौके पर पहुंच गए.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि सरवरका के जंगल में पैसे को लेनदेन को लेकर कोई विवाद हुआ है. जिसके चलते एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव चाइनाकला में दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस पहाड़ी थाने ले आई. वहीं ग्रामीणों से और दोनों आरोपियों से मामले की जानकारी जुटाई.
पढ़ेंः फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को बंधक बनाकर 4 लाख रुपए से अधिक की लूट
जिसमें प्रथम दृष्टा पता चला कि चाइनाकल निवासी कुछ व्यक्तियों ने ऑनलाइन साइट पर पिस्टल बेचने का विज्ञापन दे रखा था. जिसे खरीदने के लिए आरोपी डालचंद पुत्र रामकिशन जाटव 26 साल और ओमप्रकाश पुत्र गंगाराम जाटव उम्र 20 साल चाइनाकला के ऑनलाइन ठगों से पिस्टल खरीदने आए थे.
जिसके बाद ठग बदमाशों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ जिसमें चाइनाकल निवासी हारिफ पुत्र जब्बार 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई. जिस के शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
फतेहपुर में 6 साल के फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
सीकर के फतेहपुर में कोतवाली पुलिस ने इनोवा लूट प्रकरण में छह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि कोतवाली थाने के टॉप टेन अपराधियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उनमें एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में पहले से ही छह प्रकरण दर्ज हैं जिनमें सभी प्रकरण में चार्जशीट पेश की गई हैं