ETV Bharat / city

रंजीता कोली का भजनलाल जाटव पर पलटवार, कहा-पायलट के नाम पर जीते चुनाव, गहलोत खेमे में जा मिले - रंजीता कोली का भजनलाल जाटव पर पलटवार

सांसद रंजीता कोली ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर गंभीर आरोप लगाए (MP Ranjeeta Koli targets PWD Minister) हैं. कोली ने आरोप लगाते हुए कहा कि भजनलाल जाटव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कोली ने कहा कि जा​टव ने सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीता, मंत्री बने और गहलोत कैंप में जा मिले.

MP Ranjeeta Koli targets PWD Minister Bhajanlal Jatav
रंजीता कोली का भजनलाल जाटव पर पलटवार, कहा-पायलट के नाम पर जीते चुनाव, गहलोत खेमे में जा मिले
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 6:23 PM IST

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धोखेबाज बताया है. मंत्री भजनलाल जाटव ने एक दिन पहले कोली पर पहाड़ों और खनन क्षेत्रों में घूमने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सांसद ने यह पलटवार किया (MP Ranjeeta Koli hits back at PWD Minister) है.

सांसद रंजीता ने कहा कि भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीते, मंत्री बने और उन्हीं को धोखा देकर गहलोत के खेमे में जा मिले. कोली ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यह बात खुद उनकी सरकार के विधायक और मंत्री भी बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि भरतपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सड़कें टूटी पड़ी हैं. इन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है.

रंजीता कोली ने भजनलाल जाटव पर लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें: सांसद रंजीता कोली ने खुद पर हमले को बताया षड्यंत्र, पुलिस पर माफिया को बचाने का आरोप

भजनलाल जाटव के आरोप के जवाब में सांसद रंजीता कोली ने कहा कि उनके पास गांव के लोग शिकायत लेकर आए थे कि खनन के धमाकों की वजह से उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं. अवैध खनन से लोग परेशान हैं. इसीलिए वे खनन क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रही थीं और आगे भी करती रहेंगीण् उन्होंने कहा कि यदि मैंने रुपए ले लिए होते या मासिक बंधी बांधी होती तो खनन क्षेत्रों में दोबारा नहीं जाती, लेकिन मैं लगातार 3 साल से मुद्दा उठा रही हूं, ताकि जनता का भला हो.

पढ़ें: गहलोत के मंत्री के कहने पर छोड़ा गया रिश्वत का आरोपी डॉक्टर, ACB कर रही दबाव में काम : रंजीता कोली

सांसद कोली ने भजनलाल जाटव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांके. वे भी ठेकेदारों से सांठगांठ करते हैं. इनकी बातों का कोई मायने नहीं है. कोली ने कहा कि यदि मैं किसी से एक रुपया भी लेती हूं या भ्रष्टाचार करती हूं, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगी. या फिर भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले खुद मंत्री भजनलाल जाटव को इस्तीफा दे देना चाहिए. कोली ने कहा कि भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर वैर विधानसभा से चुनाव जीते और मंत्री बने. उन्हीं को धोखा देकर अशोक गहलोत के खेमे में जा बैठे. मंत्री भजनलाल जाटव दोगली बातें करते हैं. इनकी बातों के कोई मायने नहीं है.

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धोखेबाज बताया है. मंत्री भजनलाल जाटव ने एक दिन पहले कोली पर पहाड़ों और खनन क्षेत्रों में घूमने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सांसद ने यह पलटवार किया (MP Ranjeeta Koli hits back at PWD Minister) है.

सांसद रंजीता ने कहा कि भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर चुनाव जीते, मंत्री बने और उन्हीं को धोखा देकर गहलोत के खेमे में जा मिले. कोली ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यह बात खुद उनकी सरकार के विधायक और मंत्री भी बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि भरतपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सड़कें टूटी पड़ी हैं. इन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है.

रंजीता कोली ने भजनलाल जाटव पर लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें: सांसद रंजीता कोली ने खुद पर हमले को बताया षड्यंत्र, पुलिस पर माफिया को बचाने का आरोप

भजनलाल जाटव के आरोप के जवाब में सांसद रंजीता कोली ने कहा कि उनके पास गांव के लोग शिकायत लेकर आए थे कि खनन के धमाकों की वजह से उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं. अवैध खनन से लोग परेशान हैं. इसीलिए वे खनन क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रही थीं और आगे भी करती रहेंगीण् उन्होंने कहा कि यदि मैंने रुपए ले लिए होते या मासिक बंधी बांधी होती तो खनन क्षेत्रों में दोबारा नहीं जाती, लेकिन मैं लगातार 3 साल से मुद्दा उठा रही हूं, ताकि जनता का भला हो.

पढ़ें: गहलोत के मंत्री के कहने पर छोड़ा गया रिश्वत का आरोपी डॉक्टर, ACB कर रही दबाव में काम : रंजीता कोली

सांसद कोली ने भजनलाल जाटव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांके. वे भी ठेकेदारों से सांठगांठ करते हैं. इनकी बातों का कोई मायने नहीं है. कोली ने कहा कि यदि मैं किसी से एक रुपया भी लेती हूं या भ्रष्टाचार करती हूं, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगी. या फिर भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले खुद मंत्री भजनलाल जाटव को इस्तीफा दे देना चाहिए. कोली ने कहा कि भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर वैर विधानसभा से चुनाव जीते और मंत्री बने. उन्हीं को धोखा देकर अशोक गहलोत के खेमे में जा बैठे. मंत्री भजनलाल जाटव दोगली बातें करते हैं. इनकी बातों के कोई मायने नहीं है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.