भरतपुर. शहर में दिन प्रतिदिन अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है. आए दिन शहर में फायरिंग की घटनाएं हो रही है. ऐसे में मंगलवार देर रात भी दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए.
घटना उस समय हुई जब सुल्तान नाम का व्यापारी अपने घर जा रहा था, तब उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और व्यापारी से उसका नाम पूछा. बाद में एक के बाद एक तीन गोली व्यापारी पर चला दी, लेकिन गनीमत रही कि सुल्तान का घर पास होने की वजह से उसने फोन कर अपने परिजनों को मौके पर बुलाया और तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया, फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज जारी है,
वहीं घायल व्यापारी का कहना है विगत दिनों से उसके पास कुछ लोगों के फोन आ रहे है, जो उससे पैसे मांगते है और जब वह पैसे देने से इंकार करता है, तो उसको धमकी देते है. वहीं घायल व्यक्ति का कहना है कि उसको लगा कि कोई उसके साथ फोन पर मजाक कर रहा है, लेकिन विगत देर रात हुई घटना से साफ हो गया कि कुछ बदमाश फिरौती के लिए उसका कई दिनों से पीछा कर रहे है और उन्होंने ही घटना की अंजाम दिया है. घायल व्यापारी की सब्जी मंडी में फलों की आढत है.
पढ़ेंः पानी के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग महिला की गई जान
घायल व्यापारी का कहना है कि वह अपनी बहन के लिए ब्लड लेने गया था और वह स्कूटी से वापस घर आ रहा था, तब सुरजीत स्कूल के पास दो बाइक सवार बदमाश उसके पीछे से आए और उसका नाम पूछा और एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी.