भरतपुर. बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. आरोप है कि बदमाशों ने पहले गाड़ी से तोड़फोड़ की उसके बाद उसमें रखे करीब 10 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागजात निकालकर गाड़ी पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गोवर्धन सिंह ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ने बताया कि वह बुधवार देर शाम कुम्हेर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. उन्होंने अपनी गाड़ी समारोह से थोड़ी दूर खड़ी कर दी थी. जिसके बाद गाड़ी पर बदमाशों ने पहले तो लाठी-डंडों और पत्थरों हमला कर दिया और फिर उसमें रखे करीब 10 हजार रुपए कैश और कुछ जरूरी कागजात निकाल लिए. उसके बाद बदमाशों ने खाली गाड़ी पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें: झालावाड़ः प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट
फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बदमाश भाग गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.
झालावाड़ में प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट
घरेलू झगड़े से परेशान एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. हत्या में प्रेमी का एक साथी भी शामिल था. पुलिस ने मृतक की भाभी और प्रेमी के साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी की तलाश जारी है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के बोरखेड़ी गांव में खेत के कुएं में किसान का शव बरामद हुआ था. जांच में सामने आया कि यह शव सियाराम मीणा का है.