ETV Bharat / city

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ली अपने प्रभार क्षेत्र के जिलों की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - भरतपुर बैठक खबर

भरतपुर में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने करौली और धौलपुर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर जिले में हुई व्यवस्थाओं के बारे में जाना.

विश्वेन्द्र सिंह बैठक खबर, Vishwendra Singh meeting news
विश्वेन्द्र सिंह बैठक खबर
author img

By

Published : May 9, 2020, 2:07 PM IST

भरतपुर. जिले के अटल सेवा केंद्र में शनिवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने करौली और धौलपुर जिला कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जहां उन्होंने कोरोना से लड़ने की तैयारियों के बारे में जाना.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ली बैठक

धौलपुर में अभी तक 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद प्रशाशन की भी चिंताएं बढ़ गई हैं. इसके अलावा बात करें करौली की तो वहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 5 पर पहुंच चुका है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार दोनों जिलों के कलेक्टर और एसपी से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया.

इस बैठक में पलायन करने वाले मजदूरों पर ज्यादा फोकस रहा. इसके अलावा जो जिले बॉर्डर से सटे हुए हैं वहां गांव के कच्चे रास्तों से लोग गांव से होकर पलायन कर रहे हैं. जिसके लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसे रास्तों पर प्रशाशन अपनी निगाह बनाकर रखे. जिससे ग्रामीणों और पलायन करने वाले लोगों में झड़प न हो सके.

इस बैठक के बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरा प्रभार क्षेत्र है करौली और धौलपुर. मैंने वहां के अधिकारियों की बैठक ली. कुछ दिनों पहले अंधड़ की वजह से वहां की जनता बिजली और पानी की समस्या से जूझ रही है. दोनों जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा न रहे. इसके अलावा किसी को भी उपचार की जरूरत है तो तुरंत उसको सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

पढ़ें: प्रवेश रोकने नहीं, व्यवस्थित आवागमन के लिए की गई सीमाएं सील: CM गहलोत

इसके अलावा एक मामला धौलपुर में सामने आया है. जहां जिला कलेक्टर की ओर से मीडियाकर्मियों को धमकाया जा रहा है. उस मामले पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं धौलपुर जिला कलेक्टर से बात करूंगा कि मीडियाकर्मी स्वतंत्र हैं. वे कहीं भी जा सकते हैं. इसके साथ ही मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम होने चाहिए. जिससे हकीकत सामने आए और इस महामारी पर जल्द ही काबू पाया जा सके.

भरतपुर. जिले के अटल सेवा केंद्र में शनिवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने करौली और धौलपुर जिला कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जहां उन्होंने कोरोना से लड़ने की तैयारियों के बारे में जाना.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ली बैठक

धौलपुर में अभी तक 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद प्रशाशन की भी चिंताएं बढ़ गई हैं. इसके अलावा बात करें करौली की तो वहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 5 पर पहुंच चुका है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार दोनों जिलों के कलेक्टर और एसपी से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया.

इस बैठक में पलायन करने वाले मजदूरों पर ज्यादा फोकस रहा. इसके अलावा जो जिले बॉर्डर से सटे हुए हैं वहां गांव के कच्चे रास्तों से लोग गांव से होकर पलायन कर रहे हैं. जिसके लिए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसे रास्तों पर प्रशाशन अपनी निगाह बनाकर रखे. जिससे ग्रामीणों और पलायन करने वाले लोगों में झड़प न हो सके.

इस बैठक के बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरा प्रभार क्षेत्र है करौली और धौलपुर. मैंने वहां के अधिकारियों की बैठक ली. कुछ दिनों पहले अंधड़ की वजह से वहां की जनता बिजली और पानी की समस्या से जूझ रही है. दोनों जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा न रहे. इसके अलावा किसी को भी उपचार की जरूरत है तो तुरंत उसको सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

पढ़ें: प्रवेश रोकने नहीं, व्यवस्थित आवागमन के लिए की गई सीमाएं सील: CM गहलोत

इसके अलावा एक मामला धौलपुर में सामने आया है. जहां जिला कलेक्टर की ओर से मीडियाकर्मियों को धमकाया जा रहा है. उस मामले पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं धौलपुर जिला कलेक्टर से बात करूंगा कि मीडियाकर्मी स्वतंत्र हैं. वे कहीं भी जा सकते हैं. इसके साथ ही मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम होने चाहिए. जिससे हकीकत सामने आए और इस महामारी पर जल्द ही काबू पाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.