भरतपुर. निकाय चुनावों की बैठक लेने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा आज अनुच्छेद 370 हटाने के ऊपर ढोल बजा रही है. जबकि वहां जम्मू कश्मीर की स्थिति में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ है और वहां आए दिन आम आदमी को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वे तो जम्मू कश्मीर में तभी आजादी मानेंगे, जब स्वयं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वहां बिना किसी सुरक्षा के जाए. यह बात उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान से ही इस महीने में कई ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी गई. वहीं मजदूरी और किसी काम से कश्मीर जा रहे लोग अपनी जान गंवा रहे है.
पढ़ें: गोगेलाव कंजर्वेशन में शराब-मीट पार्टी का मामलाः सांसद बेनीवाल बोले- परतें नहीं खुली तो करेंगे आंदोलन
आरएलडी के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं-
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि आरएलडी के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी और अगर आरएलडी भी चुनाव लड़े तो उसका उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा विगत उपचुनाव में कांग्रेस ने एक सीट जीती थी, वहीं दूसरी सीट पर काफी कम मार्जिन से हारी है, लेकिन वहां कांग्रेस को वोट प्रतिशत अच्छा मिला था. साथ ही मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच चल रहे किसी भी मतभेद को नकार दिया और कहा की ऐसी कोई मतभेद की बात सरकार में नहीं है बल्कि सभी मिलकर काम कर रहे है.