भरतपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला बिलकुल गलत था और अब उसे केंद्र सरकार सही साबित करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आतंकी ट्रक ड्राइवरों को गोली मार रहे हैं तो वहीं दूसरी और केन्द्र सरकार कश्मीर के हालात ठीक बता रही है.
केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह शहर के सेंट पीटर स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए. जहां उन्होंने कहा कि 370 हटने का नतीजा हमारे निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पिछले 15 दिनों में जिले के मेवात इलाके से जम्मू कश्मीर के शोपियां में गए ट्रक ड्राइवरों और खलासियों की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी जाती है और उनके ट्रक को आग के हवाले कर दिया जाता है. ऐसी घटनाओं पर केंद्र सरकार का दायित्व बनता है कि वह देश के लोगों की रक्षा करें.
पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान
उन्होंने कहा कि सरकार को फिर से अनुच्छेद 370 को लेकर सोचना चाहिए. क्योंकि सरकार के इस फैसले से कश्मीर पूरी तरह बर्बाद हो गया. अनुच्छेद 370 हटाना गलत साबित हुआ है. लोग सामान खरीदने के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं और वहां पर उनकी आतंकियों द्वारा हत्या कर दी जाती है. इससे ज्यादा जम्मू कश्मीर की हालत क्या खराब होगी. सरकार को उचित इंतजाम करने चाहिए ताकि लोग स्वछंद वातावरण में अपनी जिंदगी बसर कर सके.