भरतपुर. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर शनिवार को पहली बार भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बात की. इसके अलावा राज्यसभा चुनावों से पहले विधायकों के बाड़ेबंदी के फोटो जमकर वायरल हुए थे. जिसमें सुभाष गर्ग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे. उस पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही थी, जिसके लिए पार्टी का निर्णय था.
उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपनी मर्जी से होटल में गए थे. इस सब में सरकार का कोई पैसा खर्च नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक भी तीन दिन तक फाइव स्टार होटल में रहे हैं. इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है. इसके साथ ही गर्ग ने कहा कि सरकार गिराने की नाकाम साजिश को खत्म करने के लिए हम बार-बार ये काम करेंगे.
यह भी पढे़ंः राजस्थान जनसंवाद में बोले नड्डा- वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
मंत्री गर्ग ने LAC पर शहीद हुए देश के जवानों के बारे में कहा कि चीन ने LAC पर निंदनीय काम किया है. जिस तरह से भारत सरकार पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देती है, ऐसा रवैया सरकार का चीन के साथ क्यों नहीं होता. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि डिफेंस इंटेलिजेंस क्यों फेल हो गई, क्यों हमारे देश के जवानों को शहीद होना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी सीमा में कोई नहीं आया और हमारी कोई जमीन उनके कब्जे में नहीं है. अगर ऐसा है तो ये स्थिति क्यों आई, इस पर प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए.