भरतपुर. बयाना-हिंडौन राजमार्ग पर समोगर गांव के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार आगरा निवासी अमन राणा अपने परिवार के साथ रविवार देर रात को आगरा से करौली कैला देवी दर्शन के लिए जा रहा था. बयाना-हिंडौन राजमार्ग पर रात 12 बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में कार चालक अमन राणा की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकराए, एक चालक का पैर कटा
मिनी ट्रक ने कार को इतनी तेज टक्कर मारी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अमन राणा का शव कार में ही फंस गया, जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद कटर से काटकर निकाला गया. उधर, लोगों ने दुर्घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन दो घंटे तक वह दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई. बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक एवं घायलों को गाड़ी से बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया और गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करवाकर चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.