भरतपुर. गुरुवार को जिले के एसपी ऑफिस के सभागार में डीआईजी लक्षमण गौड़ के नेतृत्व में क्राइम और कोटपा की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी थानाधिकारी एडिशनल एसपी, सीओ मौजूद रहे.
इस दौरान एसपी हैदर अली जैदी ने बताया, कि पिछले साल के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में चर्चा की गई. उन्होंने बताया, कि जिले में जितने भी क्राइम हुए वो सभी वर्क आउट हुए. धरपकड़ अभियान में काफी इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए.
इसके अलावा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, गए कि पेंडेंसी पिछले साल की अपेक्षा कम रहनी चाहिए और जो एक साल से ज्यादा के केस हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण होना चाहिए.
पढ़ेंः भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति उपचुनाव में भाजपा की जीत, मंजू चेचाणी बनी सभापति
वहीं फाइल्स छोड़ रखी है, उनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही बलात्कार और पोक्सो के मुकदमो के बारे में चर्चा की गई. एसपी हैडर जैदी ने कहा, कि आकड़ों में जो भी कमियां है, उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा.
इसके अलावा कोटपा के बारे में सभी अधिकारियों से बात की गई. जिले में कोटपा को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. एसपी हैदर अली जैदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कोटपा की कार्रवाई पर ध्यान दिया जाए और तम्बाकू नियंत्रक की जिला सलाहाकार नीरजा कुंतल ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को तंबाकू के नुकसान की जानकारी दी.