भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपने बीमार भाई को देखने पीहर जा रही विवाहिता के साथ रास्ते में उसे के गांव के दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस्तेगासे के जरिये बयाना थाने में मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने अपनी मां पर भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
पढे़ं: नशीला पेय पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह अपने बीमार भाई को देखने के लिए पीहर आ रही थी. झील का बाड़ा में कैला देवी मंदिर में दर्शन कर निकली तो उसके गांव के दो युवक बाइक पर मिले. दोनों ने पीड़िता से कहा कि उसकी मां ने उसे लेने के लिए भेजा है. पीड़िता अपनी बेटी के साथ बाइक पर बैठ गई. जिसके बाद आरोपियों ने झील के जंगलों में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता जब पीहर पहुंची तो मां को आपबीती बताई. मां ने भी पीड़िता को ही डांट फटकार कर चुप करा दिया. बाद में पीड़िता ने इस्तेगासे के जरिए थाने में मामला दर्ज कराया.
मां की शह पर यौन शोषण
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में मां पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता ने कहा कि शादी से पहले भी आरोपियों ने 4 साल तक उसके साथ यौन शोषण किया था. आरोपियों ने यह सब उसकी मां की शह पर किया था. पीड़िता ने कहा कि उसकी मां आरोपियों से यौन शोषण के बदले पैसे लेती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.