भरतपुर. जिले में रविवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, विवाहिता ने अपने जीजा के अश्लील हरकतों से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया. इसके साथ ही विवाहिता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पत्र में उसने लिखा कि उसका जीजा उसे जबरन अवैध संबंध बनाने के लिए कहता था. इसके लिए मना करने पर उसका जीजा उसके पति को जान से मारने की धमकी भी देता था.
इसके चलते विवाहिता मानसिक रूप से काफी परेशान चल रही थी. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर विवाहित ने रविवार को आत्महत्या कर ली. जैसे ही विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे फांसी के फंदे से झूलता देखा, तभी उन्होंने अटल बंद थाने को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. अब मृतका की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें- झालावाड़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, 20 हजार आर्थिक दंड
बताया जा रहा है कि मृतका ने 31 जुलाई को ही सुसाइड नोट लिख लिया था, जिसमें उसने लिखा था कि "मैं आत्महत्या सिर्फ अपने जीजा की वजह से करने जा रही हूं. क्योंकि, मेरा जीजा मुझसे जबरन अवैध संबंध बनाने का प्रयास करता है और विरोध करने पर वह मेरे पति को मारने की धमकी देता है और गाली गलौच करता है. इससे मेरा पूरा वैवाहिक जीवन खराब हो रहा है. इसलिए मैं मौत को गले लगा रही हूं. मेरी मौत के बाद मेरे ससुराल वालों को परेशान न किया जाए. क्योंकि, उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह प्यार दिया है. समाज और प्रशासन से मेरा निवेदन है कि मेरे मरने के बाद मेरी दीदी और जीजा को कड़ी से कड़ी सजा मिले."
वहीं, इस घटना के बाद मृतका के ससुर का कहना है कि उसका जीजा उसे 2 साल से परेशान कर रहा था और उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता था. इसके साथ ही जबरन उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था. इस बीच विवाहिता ने अपने जीजा से तंग आकर घरवालों को ये बात बताई थी. वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी. इसके अलावा मृतका ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसके बारे में जांच की जा रही है.