भरतपुर. जानकारी के अनुसार रुदावल क्षेत्र के गांव बरौदा निवासी 50 वर्षीय मलखान गुर्जर (Malkhan Gurjar) गुरुवार रात को खेत की सिंचाई (Irrigation) करने गया था. शुक्रवार अलसुबह परिजन जब खेत पर पहुंचे तो मलखान का शव लहूलुहान स्थिति में खेत के रास्ते में पड़ा हुआ मिला. हाथ पैर भी बंधे हुए थे.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम (FSL Team) की मदद ली जा रही है.
पढ़ें-Fraud in Jaipur: कहीं नौकरी लगाने का झांसा देकर तो कहीं सामान खरीदने का झांसा दे लाखों की ठगी
रुदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि सूचना पर रुदावल थाना पुलिस और सीओ बयाना अजय शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड (Dog Squad) और एफएसएल टीम (FSL) को भी मौके पर बुलाया गया है.
खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस (Bharatpur Police) में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.