ETV Bharat / city

पहाड़ के मलबे में दबा मशीन ऑपरेटर, ग्रामीणों ने निकाला बाहर, अस्पताल में करवाया भर्ती - worker injured in mountain collapse

भरतपुर के कामां के नागल खनन जोन में एक पहाड़ खिसकने से एक मशीन ऑपरेटर को चोटें आई (Operator injured in mountain collapse) हैं. दरअसल, जिस खान में ऑपरेटर काम कर रहा था, उसके पास वाली खान के पहाड़ में कच्चा पत्थर गिरा था. इसका कुछ मलबा बगल वाली खान में चला गया. इसमें दबने से ऑपरेटर को चोट लगी. ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.

Machine Operator injured in mountain collapse in Bharatpur
पहाड़ के मलबे में दबा मशीन ऑपरेटर, ग्रामीणों ने निकाला बाहर, अस्पताल में करवाया भर्ती
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:46 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के नागल खनन जोन में पहाड़ खिसक जाने से एक मजदूर मलबे के नीचे दब (Operator injured in mountain collapse) गया. हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाल लिया और निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि सूचना मिली की नांगल जोन में रात्रि को खान गिरने से पोकलेन मशीन व ऑपरेटर दबने की घटना हुई है. रात्रि को ही मशीन व ऑपरेटर को बाहर निकाल लिया. ऑपरेटर हॉस्पिटल में भर्ती है. सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पहाड़ ढहने की यह घटना खनन सामग्री लोड करते समय हुई. बताया गया है कि पहाड़ से करीब 200 से 250 टन कच्चा पत्थर एक खान में गिरा. इसका कुछ मलबा पास की लीज में भी गिर गया जहां पोकलेन मशीन पर ऑपरेटर अलताब काम कर रहा था. मलबा गिरने से उसके हाथ और घुटने पर चोट आई.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के नागल खनन जोन में पहाड़ खिसक जाने से एक मजदूर मलबे के नीचे दब (Operator injured in mountain collapse) गया. हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाल लिया और निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि सूचना मिली की नांगल जोन में रात्रि को खान गिरने से पोकलेन मशीन व ऑपरेटर दबने की घटना हुई है. रात्रि को ही मशीन व ऑपरेटर को बाहर निकाल लिया. ऑपरेटर हॉस्पिटल में भर्ती है. सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पहाड़ ढहने की यह घटना खनन सामग्री लोड करते समय हुई. बताया गया है कि पहाड़ से करीब 200 से 250 टन कच्चा पत्थर एक खान में गिरा. इसका कुछ मलबा पास की लीज में भी गिर गया जहां पोकलेन मशीन पर ऑपरेटर अलताब काम कर रहा था. मलबा गिरने से उसके हाथ और घुटने पर चोट आई.

पढ़ें: पहाड़ पर बकरियां चरा रहा था युवक, पहाड़ ढहने से दबा मलबे में, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.