भरतपुर. शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े एक नकाबपोश बदमाश ने एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर (Loot with finance company manager) और उसके साथी से 7.79 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और और उसकी बाइक छीन कर फरार हो गया. नकाबपोश ने अवैध हथियार के बल पर लूट की वारदात की. सूचना पर थाना अटल बंध पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जिले भर में नाकाबंदी कराने के साथ घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पीड़ित बैंक मैनेजर ने थाना अटल बंध में मामला दर्ज कराया है.
भारत फाइनेंस कंपनी के शाखा मैनेजर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.15 बजे वह अपने साथी महेश यादव के साथ पूरे दिन का कलेक्शन 7.79 लाख रुपए बैग में लेकर बाइक से पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे. जब वह इंदिरा कॉलोनी की एक गली से गुजर रहे थे, तभी सामने से एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे आया और बाइक रोककर बैग छीनने लगा. जब बदमाश का विरोध किया तो आरोपी ने अवैध कट्टा निकलकर तान दिया और बट से साथी महेश के सिर पर वार कर दिया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. जितेंद्र ने बताया कि हमले से संभलते तब तक आरोपी रुपयों से भरा बैग और बाइक लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि भारत फाइनेंस के बैंक मैनेजर जितेंद्र शर्मा ने हथियारबंद बदमाश के 7.79 लाख रुपए और उनकी बाइक लूट कर ले जाने की शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिलेभर में नाकाबंदी भी करा दी गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.