ETV Bharat / city

टिड्डी टेररः भरतपुर में किसानों पर दोहरी मार, फसलें चट कर गईं टिड्डियां - राजस्थान में टिड्डियों का अटैक

पाकिस्तान आए टिड्डी दल अब भरतपुर के भुसावर और बयाना उपखंड में भी पहुंच चुके हैं. जिसके कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इन टिड्डियों ने किसानों की समस्याएं दोगुनी कर दी है. टिड्डियों के दल ने किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. टिड्डियों के खतरे को लेकर पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी दोनों जगहों पर अपनी निगाहें बनाए हुए जिससे नुकसान का आंकलन हो सके.

भरतपुर न्यूज, rajasthan news
भरतपुर के गांव में पहुंचा टिड्डियों का दल
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 11:32 AM IST

भरतपुर. पाकिस्तान से आए टिड्डी दल पूरे राजस्थान में लगातार हमला कर रहे हैं. इन टिड्डियों के दल से अब किसान काफी परेशन हो चुके है. टिड्डी के दल किसानों की मेहनत को पल भर में बर्बाद कर देते हैं और अब किसानों के लिए टिड्डी दल को लेकर चिंताएं और बढ़ गई है.

भरतपुर के गांव में पहुंचा टिड्डियों का दल

शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान टिड्डी दल भी जिले के भुसावर और बयाना उपखण्ड में पहुंच गया है और किसानों की खरीफ फसल को तबाह करने में लगा हुआ है. किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए टिड्डी दल का सामना करना ही पड़ेगा, बल्कि इसको लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि अब प्रशासन को एक साथ दो संकटों का सामना करना पड़ेगा. एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ टिड्डी दल.

भरतपुर न्यूज, rajasthan news
किसानों की फसलें हुई खराब

प्रशासन की चिंता हुई दोगुनी

कोरोना संकट बड़े पैमाने पर पूरे देश में फैल रहा है. वहीं, इस संकट के बीच अब टिड्डी दल का संकट भी आ गया है. जिसके चलते अब जिला प्रशासन की चिंता दोगुनी हो गई है, क्योंकि टिड्डी दल ने भरतपुर के ग्रामीण इलाकों को अपना निशाना बनाया है. यहां इन दिनों किसानों की खरीफ की फसल बड़ी होती जा रही है, लेकिन टिड्डी दल के प्रकोप ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल का आक्रमण जयपुर की तरफ से हुआ है. यहां सबसे पहले टिड्डी दल भुसावर इलाके में पहुंचा और फिर आगे बढ़ते-बढ़ते वो बयाना तक जा पहुंचा है, इसलिए प्रशासन दोनों ही जगहों पर निगरानी रखे हुए है.

चिकित्सा मंत्री ने टिड्डी को बताया राम जी के घोड़े

प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले में आए टिड्डी दल हमले को लेकर कहा कि टिड्डी को हमारे यहां स्थानीय भाषा में रामजी के घोड़े भी कहा जाता है और ये आफत पाकिस्तान से आई है. जिससे कई देश आहत है.

पढ़ें- बीमारी से तंग आकर युवक ने लगाई सुजान गंगा में 'मौत' की छलांग...

टिड्डी दल के हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सराहनीय कदम उठाया है, लेकिन हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री की ओर से टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए और टिड्डी दल के हमले में फसल खराबे पर किसानों को मुआवजा देना चाहिए. किसानों की खरीफ फसल को कितना नुकसान हो रहा है इसका जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगाह रखे हुए हैं. जिससे टिड्डी दल की ओर से किए जा रहे नुकसान का आंकलन किया जा सके.

भुसावर के तहसीलदार घसीडा राम बैरवा ने बताया कि टिड्डी दल का यहां हमला हुआ है और ये दल अन्य इलाके में भी पहुंच गया है. जिसके बाद पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर निगाह रखे हुए हैं. जिससे इनसे होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा सके.

भरतपुर. पाकिस्तान से आए टिड्डी दल पूरे राजस्थान में लगातार हमला कर रहे हैं. इन टिड्डियों के दल से अब किसान काफी परेशन हो चुके है. टिड्डी के दल किसानों की मेहनत को पल भर में बर्बाद कर देते हैं और अब किसानों के लिए टिड्डी दल को लेकर चिंताएं और बढ़ गई है.

भरतपुर के गांव में पहुंचा टिड्डियों का दल

शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान टिड्डी दल भी जिले के भुसावर और बयाना उपखण्ड में पहुंच गया है और किसानों की खरीफ फसल को तबाह करने में लगा हुआ है. किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए टिड्डी दल का सामना करना ही पड़ेगा, बल्कि इसको लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि अब प्रशासन को एक साथ दो संकटों का सामना करना पड़ेगा. एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ टिड्डी दल.

भरतपुर न्यूज, rajasthan news
किसानों की फसलें हुई खराब

प्रशासन की चिंता हुई दोगुनी

कोरोना संकट बड़े पैमाने पर पूरे देश में फैल रहा है. वहीं, इस संकट के बीच अब टिड्डी दल का संकट भी आ गया है. जिसके चलते अब जिला प्रशासन की चिंता दोगुनी हो गई है, क्योंकि टिड्डी दल ने भरतपुर के ग्रामीण इलाकों को अपना निशाना बनाया है. यहां इन दिनों किसानों की खरीफ की फसल बड़ी होती जा रही है, लेकिन टिड्डी दल के प्रकोप ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल का आक्रमण जयपुर की तरफ से हुआ है. यहां सबसे पहले टिड्डी दल भुसावर इलाके में पहुंचा और फिर आगे बढ़ते-बढ़ते वो बयाना तक जा पहुंचा है, इसलिए प्रशासन दोनों ही जगहों पर निगरानी रखे हुए है.

चिकित्सा मंत्री ने टिड्डी को बताया राम जी के घोड़े

प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले में आए टिड्डी दल हमले को लेकर कहा कि टिड्डी को हमारे यहां स्थानीय भाषा में रामजी के घोड़े भी कहा जाता है और ये आफत पाकिस्तान से आई है. जिससे कई देश आहत है.

पढ़ें- बीमारी से तंग आकर युवक ने लगाई सुजान गंगा में 'मौत' की छलांग...

टिड्डी दल के हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सराहनीय कदम उठाया है, लेकिन हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री की ओर से टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए और टिड्डी दल के हमले में फसल खराबे पर किसानों को मुआवजा देना चाहिए. किसानों की खरीफ फसल को कितना नुकसान हो रहा है इसका जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगाह रखे हुए हैं. जिससे टिड्डी दल की ओर से किए जा रहे नुकसान का आंकलन किया जा सके.

भुसावर के तहसीलदार घसीडा राम बैरवा ने बताया कि टिड्डी दल का यहां हमला हुआ है और ये दल अन्य इलाके में भी पहुंच गया है. जिसके बाद पंचायत और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर निगाह रखे हुए हैं. जिससे इनसे होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.