भरतपुर. गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने सोमवार को जुरहरा थाना प्रभारी कमलेश मीणा को लाइन हाजिर कर दिया. बताया जा रहा है कि सामूहिक बलात्कार के केस में शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की गई है.
एसपी ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के मामले में गलत जांच करने की शिकायत मिली थी. मामले में जांच कराई गई. जिसके बाद लापरवाही प्रमाणित साबित होने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी कमलेश मीणा को लाइन हाजिर करते हुए 16 सीसी को नोटिस भी दिया है. एसपी डॉ. कपूर ने बताया कि हिदायत के बाद भी जुरहरा थाने के कई मामले लम्बित पड़े हुए थे, जिनकी जांच समय पर नहीं होने पर क्षेत्र के पीड़ित परेशान हो रहे थे.
पढ़ें- भरतपुर: खनन का नया 'खेल'...TP फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार एसपी के राडार पर कई और थाना प्रभारी हैं. इसमें कार्य में लापरवाही बरतने वाले और केस में गलत कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारी निशाने पर हैं. गौरतलब है कि इससे पहले एसपी ने मेवात के ही खोह थाना प्रभारी और रूपवास थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया था. वर्तमान में कामां, नदबई, अटलबंध, जुरहरा, खोह थाना बिना प्रभारी के खाली हैं. सेवर थाना प्रभारी का तबादला हो चुका है. एसपी ने बताया कि खाली पड़े थानों पर जल्द थाना प्रभारियों की जल्द नियुक्ति की जाएगी.