भरतपुर. लखीमपुर विवाद मामले में किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस की ओर से ऊंचा नगला बॉर्डर पर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री महेश जोशी, अन्य मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने ऊंचा नगल बॉर्डर पर मोदी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की ओर से पुतला दहन करने के बाद विरोध-प्रदर्शन खत्म करने का एलान किया गया.
बता दें, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऊंचा नगला बॉर्डर पर गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भरतपुर प्रभारी मंत्री महेश जोशी, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे. यहां पर कांग्रेस नेताओं की ओर से सभा को संबोधित किया गया, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में लखीमपुर के लिए पैदल मार्च रवाना होगा, लेकिन सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि हम बॉर्डर पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से बॉर्डर पर मोदी सरकार और योगी सरकार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान यूपी पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुतला को बुझाने का प्रयास किया.
योगी सरकार पर डोटासरा का जुबानी हमला...
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भी हिंदुस्तानियों पर इतना जुल्म नहीं किया, जितना उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार किसानों पर कर रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसानों के खिलाफ उनके अत्याचार बंद नहीं होंगे और उनको न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने के लिए जा रही थी तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ऐसी जगह पर कैद करके रखा जहां पर न तो पीने के लिए पानी था और न ही बैठने के लिए चटाई.
तो योगी की कुर्सी का पता नहीं चलेगा...
डीग कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि भरतपुर वो जगह है जहां के लोगों ने दिल्ली फतह कर ली थी तो लखीमपुर और योगी कौन सी बड़ी चीज हैं. उन्होंने कहा कि यदि भरतपुर की जनता के सनक चढ़ गई तो योगी की कुर्सी का भी पता नहीं चलेगा.
वहीं, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान पर भरतपुर के ऊंचा नगला बॉर्डर पर आयोजित कांग्रेस के प्रदर्शन में कामां से विधायक जाहिदा खान के नेतृत्व में गाड़ियों में सवार होकर हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.